राजसमंद. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रदेश भर में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में राजसमंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में राजसमंद कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया गया.
पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा की सरकार आंकड़ों के जाल में देशवासियों को फंसाने का काम कर रही है.जिसके कारण लगातार मंदी का दौर जारी है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कुछ गंभीरता नहीं बरत रही. उनका कहना है कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में नौकरियों में हो रही गिरावट जैसे मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश समस्त जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि लगातार बेरोजगारी की चरम सीमा बढ़ती जा रही है.
पढ़ेंः बीकानेर में 'हॉकर' बना पार्षद, कहा- लोगों के घर जाकर करेंगे उनकी मदद
देश में अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है,लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र सरकार आंकड़ों का जाल बता रही है. उन्होंने कहा कि इससे पेट नहीं भरता एक तबका अमीर होता जा रहा है.जबकि दूसरा तबका गरीबी की ओर बढ़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है.जिसके कारण देश भर में मंदी का दौर छाया हुआ है.