ETV Bharat / state

आचार संहिता के संबंध में राजसमंद ADM ने ली राजनीतिक दलों की बैठक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

आगामी जिला परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर राजसमंद के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में बैठक ली. इस दौरान एडीएम ने आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन कानून व्यवस्था, खर्च सीमा, प्रचार-प्रसार, चुनाव प्रसार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Code of Conduct meeting in Rajsamand, Rajsamand Panchayat elections
आचार संहिता के संबंध में राजसमंद एडीएम ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:54 PM IST

राजसमंद. जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को आगामी जिला परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में एक बैठक ली. जिसमें राजनीतिक दलों के नेता सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे.

राजनीतिक दलों की बैठक...

इस अवसर पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता को लेकर राजनीतिक दल और प्रशासन कानून व्यवस्था, खर्च सीमा, प्रचार-प्रसार, चुनाव प्रचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर एनसीसी प्रकोष्ठ के एडीईओ शिव कुमार व्यास सामाजिक अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरीश भटनागर एवं राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें- फिर 'फ्रंट' पर आए पायलट...विधानसभा में बदली गई सीट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि मतदान निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से हों. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन और उसके पूर्व से 48 घंटों के दौरान शराब ना तो पेश की जाएगी, ना ही वितरित की जाएगी. मतदान केंद्रों के निकट लगाए गए कैंपों के नजदीक भीड़ इकट्ठा ना करें और किसी भी प्रकार का टेंट नहीं लगाएं. मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में अपना कैंप नहीं लगाएं और 100 मीटर की परिधि में मतदाता से मत संयाचना नहीं करें और ना ही अपने कार्यकर्ताओं को करने दें.

इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक अन्य बैठक भी आयोजित की गई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां साझा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए अतिरिक्त तैयारियां की गई हैं.

राजसमंद. जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सोमवार को आगामी जिला परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में एक बैठक ली. जिसमें राजनीतिक दलों के नेता सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे.

राजनीतिक दलों की बैठक...

इस अवसर पर उन्होंने आदर्श आचार संहिता को लेकर राजनीतिक दल और प्रशासन कानून व्यवस्था, खर्च सीमा, प्रचार-प्रसार, चुनाव प्रचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर एनसीसी प्रकोष्ठ के एडीईओ शिव कुमार व्यास सामाजिक अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरीश भटनागर एवं राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें- फिर 'फ्रंट' पर आए पायलट...विधानसभा में बदली गई सीट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि मतदान निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से हों. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन और उसके पूर्व से 48 घंटों के दौरान शराब ना तो पेश की जाएगी, ना ही वितरित की जाएगी. मतदान केंद्रों के निकट लगाए गए कैंपों के नजदीक भीड़ इकट्ठा ना करें और किसी भी प्रकार का टेंट नहीं लगाएं. मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में अपना कैंप नहीं लगाएं और 100 मीटर की परिधि में मतदाता से मत संयाचना नहीं करें और ना ही अपने कार्यकर्ताओं को करने दें.

इस अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक अन्य बैठक भी आयोजित की गई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चुनाव से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां साझा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव ईवीएम के माध्यम से होंगे. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए अतिरिक्त तैयारियां की गई हैं.

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.