राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण देश और प्रदेश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 50 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें राजसमंद शहर से 20 नाथद्वारा शहर से 14 खमनोर से 7 देवगढ़ से 6 तथा रेलमगरा, राजसमंद व आमेट से एक-एक मरीज हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: सरकारी दफ्तरों में मास्क लगाने किया जा रहा है अनिवार्य
वहीं आज 33 लोगों ने कोरोना को परास्त भी किया है. इनमें आमेट से 20, नाथद्वारा से 5, खमनोर ग्रामीण क्षेत्र से 3, भीम से दो, राजसमंद से दो, कुंभलगढ़ से एक व्यक्ति हैं. सभी को स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.अब तक जिले में 1831 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 1002 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1450 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के 355 एक्टिव केस हैं.
49 नए कोरोना केस, बैंक मैनेजर भी आए चपेट में
झुंझुनू जिले में एक बार फिर गुरुवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. जिसके बाद जिले में 1468 केस हो गए हैं. जिले में एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक और शहर का एक व्यवसायी परिवार भी कोरोना पॉजिटिव तो दूसरी ओर 36 नए केस खेतड़ी प्रोजेक्ट में सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार झुंझुनू के बुहाना में 7, मंडावा में 3, बिसाऊ में 2 और खेतड़ी में 36 पॉजिटिव मिले हैं.