राजसमंद. प्रदेश में 17 अप्रैल को तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में अपनी ताकत छोंक दी है और विपक्षी पार्टी पर तीखे हमले कर रहे हैं. शुक्रवार को राजसमंद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाये. सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार बारूद के ढेर पर बैठी है, जो कभी भी फट सकती है.
पढे़ं: बेनीवाल ने क्यों कहा- जो डर गया वो मर गया...खुद सुनिये
सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार उपचुनाव में दबाव की राजनीति कर रही है. लेकिन राजसमंद का मतदाता जागरूक है और सरकार के दबाव में आने वाला नहीं है. ईवीएम पर जाकर मतदाता भाजपा के ही पक्ष में बटन दबाकर दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देंगे. पूनिया ने कहा कि उपचुनाव में राज्य सरकार अपनी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. सरकार के कई मंत्री और विधायक राजसमंद में डेरा डाले हुए हैं और मतदाताओं को धमका रहे हैं.
बुधवार को राजसमंद में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ढाई साल में विकास की गंगा बहाने का बयान दिया था. जिस पर सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अजय माकन एक भले आदमी हैं, लेकिन देश में आजादी के बाद 70 सालों में से करीब 50 साल से ज्यादा कांग्रेस का राज रहा. लेकिन कांग्रेस से किसी भी वर्ग का भला नहीं किया. राजस्थान में खेती और उद्योग धंधों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. लेकिन कांग्रेस ने 50 सालों में क्षेत्र पर ध्यान ही नहीं दिया.
पूनिया ने कहा कि यह अल्पमत और विग्रह की सरकार है जो कभी भी गिर जाएगी. गहलोत सरकार बारूद के ढेर पर बैठी है, जो कभी भी फट सकती है. सरकार के पास पैसा नहीं है विकास करवाने के लिए, ऐसे में विधायक कोष का पैसा लेकर सरकार कार्य कर रही है और झूठी वाहवाही लूट रही है. सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भीलवाड़ा में बैठकर तिकड़म बैठा रहे हैं. कोरोना वायरस की दवा की प्रदेश में कालाबाजारी हो रही है.