जैसलमेर. राज्य सरकार ने प्रदेश में हानिकारक तत्वों वाले पान मसाले और फ्लेवर सुपारी पर गांधी जयंती पर बैन लगाने की घोषणा की. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पान मसाला और फ्लेवर सुपारी के सैंपल लेने के लिए गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत गुप्ता अपनी टीम के साथ बाजार पहुंचे. वहीं उन्होंने बताया कि सैंपल के फेल होने पर उन पदार्थो को पूर्णतया से बैन कर दिया जाएगा.
पढ़ें: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही होल सेल व्यापारी दुकाने बंद करके भूमिगत हो गए,हालांकि फूड इंस्पेक्टर गुप्ता ने पुराने बस स्टैंड, हनुमान चौराहे,गड़ीसर चौराहे और मुख्य बाजार में जाकर छोटे व्यापारियों से पान मसाला और फ्लेवर सुपारी नहीं बेचने की अपील की.
गुप्ता ने बताया कि उन्होनें सैंपलिंग के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की, लेकिन होलसेल व्यापारियों को इसका अंदेशा होने पर उन्होंने दुकाने बंद कर दी. बाकी जिन छोटी दुकानों पर छापेमारी की वंहा पर सैम्पल के लिए जितनी मात्रा में माल चाहिए उतना नहीं मिला.