ETV Bharat / state

राजसमंद: सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस - सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह

राजसमंद में बोहरा समुदाय के लोगों ने धर्मगुरु के 76 वें जन्मदिन के मौके पर जुलूस निकाला. इस दौरान राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का स्वागत-अभिनंदन किया.

rajsamand latest news, राजसमंद न्यूज, बोहरा समुदाय के धर्मगुरु, Religious leaders of Bohra community,  Rajsamand MLA Kiran Maheshwari
सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर निकाला जुलूस
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:15 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बोहरा समुदाय के लोगों ने बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना साहब अली कद्दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 76 वें जन्मदिन के मौके पर कांकरोली में जुलूस निकाला. जुलूस में ऊंट, घोड़ा और अलग-अलग प्रकार के बैनर और झांकियां शामिल रही.

सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर निकाला जुलूस

बोहरा समुदाय के सचिव काईद जोहर ने बताया, कि बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय के कांकरोली में संतोषी नगर स्थित बोहरा जमातखाना से जुलूस शुरू हुआ. ये जुलूस जल चक्की पहुंचा, जहां अलग-अलग बैंड बाजों ने विशेष प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए.

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत-अभिनंदन किया. वहीं बोहरा समाज की ओर से भी किरण माहेश्वरी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

यह भी पढे़ं : Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई

जुलूस पुराना बस स्टैंड चौपाटी, पुरानी सब्जी मंडी दरवाजा, सदर बाजार, चांदपोल होते हुए वापस संतोषी नगर बोहरा जमातखाना पर जाकर संपन्न हुआ. सबसे ज्यादा दिलचस्प रही समाज के बैंड की विशेष प्रस्तुति, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बोहरा समुदाय के लोगों ने बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना साहब अली कद्दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 76 वें जन्मदिन के मौके पर कांकरोली में जुलूस निकाला. जुलूस में ऊंट, घोड़ा और अलग-अलग प्रकार के बैनर और झांकियां शामिल रही.

सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर निकाला जुलूस

बोहरा समुदाय के सचिव काईद जोहर ने बताया, कि बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय के कांकरोली में संतोषी नगर स्थित बोहरा जमातखाना से जुलूस शुरू हुआ. ये जुलूस जल चक्की पहुंचा, जहां अलग-अलग बैंड बाजों ने विशेष प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए.

राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत-अभिनंदन किया. वहीं बोहरा समाज की ओर से भी किरण माहेश्वरी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.

यह भी पढे़ं : Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई

जुलूस पुराना बस स्टैंड चौपाटी, पुरानी सब्जी मंडी दरवाजा, सदर बाजार, चांदपोल होते हुए वापस संतोषी नगर बोहरा जमातखाना पर जाकर संपन्न हुआ. सबसे ज्यादा दिलचस्प रही समाज के बैंड की विशेष प्रस्तुति, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

Intro:राजसमंद- जिला मुख्यालय पर बोहरा समुदाय के लोगों ने बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना साहब अली कद्दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 76 वे जन्मदिन के मौके पर कांकरोली में बोहरा समुदाय की तरफ से जुलूस निकाला गया. बोहरा समुदाय के सचिव काईद जोहर ने बताया कि बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय के कांकरोली मैं संतोषी नगर स्थित बोरा जमातखाना से जुलूस शुरू हुआ जोकि जल चक्की पहुंचा. जहां अलग-अलग बैंड बाजो से पूरे माहौल.


Body:में चार चांद लगा दिए. इसी दौरान राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का दुपट्टा उड़ा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया तो वही बोला समाज के द्वारा भी किरण माहेश्वरी को शॉल शॉल ओढ़ाकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया. वही जुलूस में ऊंट घोड़ा और अलग-अलग प्रकार के बैनर और झांकियां शामिल रही जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत स्लोगन लिखे हुए थे. इसके बाद जल्द चक्की से फिर शुरू हुआ जुलूस पुराना बस स्टैंड चौपाटी पुरानी सब्जी मंडी दरवाजा सदर बाजार चांदपोल होते हुए वापस संतोषी नगर बोहरा जमातखाना पर


Conclusion:जाकर संपन्न हुआ वही सबसे ज्यादा दिलचस्प रहा समाज के बैंड की विशेष प्रस्तुति या जिन्हें देखकर शहर के हर बाशिंदे मंद मुक्त हो गए.
बाइट- काईद जोहर बोहरा समाज सचिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.