राजसमंद. जिला मुख्यालय पर बोहरा समुदाय के लोगों ने बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना साहब अली कद्दर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 76 वें जन्मदिन के मौके पर कांकरोली में जुलूस निकाला. जुलूस में ऊंट, घोड़ा और अलग-अलग प्रकार के बैनर और झांकियां शामिल रही.
बोहरा समुदाय के सचिव काईद जोहर ने बताया, कि बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्मदिन के अवसर पर जिला मुख्यालय के कांकरोली में संतोषी नगर स्थित बोहरा जमातखाना से जुलूस शुरू हुआ. ये जुलूस जल चक्की पहुंचा, जहां अलग-अलग बैंड बाजों ने विशेष प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए.
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बोहरा समाज के लोगों का दुपट्टा उढ़ा कर स्वागत-अभिनंदन किया. वहीं बोहरा समाज की ओर से भी किरण माहेश्वरी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
यह भी पढे़ं : Special: देश का भविष्य 'अंधेरे' में, आखिर कब तक ये बच्चे चिमनी की रोशनी में करेंगे पढ़ाई
जुलूस पुराना बस स्टैंड चौपाटी, पुरानी सब्जी मंडी दरवाजा, सदर बाजार, चांदपोल होते हुए वापस संतोषी नगर बोहरा जमातखाना पर जाकर संपन्न हुआ. सबसे ज्यादा दिलचस्प रही समाज के बैंड की विशेष प्रस्तुति, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.