राजसमंद. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजसमंद पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला कारागृह में क्षमता से अधिक बंदी होने की रिपोर्ट के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए यहां से 75 बंदियों को उप कारागृह बिलाड़ा (जोधपुर) शिफ्ट कर दिया हैं.
जानकारी के अनुसार राजसमंद जेल में क्षमता से अधिक कैदी थे. राजसमंद जेल की क्षमता 55 कैदी रखने की हैं, लेकिन यहां क्षमता से भी अधिक 127 कैदी सजा काट रहे हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए जेल प्रशासन के आदेश के बाद 75 कैदियों को बिलाड़ा जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना के खौफ को देखते हुए प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेंद्र कुमार ने पिछले दिनों किए गए निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में 55 की क्षमता के विरुद्ध 127 कैदी थे. इस पर उप महानिरीक्षक कार्यालय, उदयपुर को क्षमता से अधिक बंदियों का शिफ्ट करने को लिखा गया था. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को के लिए जेल के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर, हैंडवॉश से हाथ धुलवाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10
कोटा जेल में बंदी कर रहे मास्क तैयार
कोटा सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की ओर से कॉटन बेस्ड मास्क बनाये जा रहे है, जो संक्रमण को रोकने में कारगर है. मास्क के बढ़ते बाजार में अब कैदियों की ओर से बनाये जा रहे. इन मास्क की डिमांड भी बढ़ने लगी है. कैदी भी लगातार काम कर इन मास्क को बनाने में जुटे हुए है, ताकि जरूरतमंदों तक ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ये पहुंच सके. जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि लगभग 1 हजार मास्क अभी इन कैदियों द्वारा बनाये गए है, जिसके लिए जेल प्रशासन इनका हर सम्भव सहयोग करता है. इनकी लागत लगभग साढ़े 5 रुपए आ रही है और इन्हें बिना किसी लाभ अर्जित किए लागत मूल्य पर बाहर बेचा जा रहा है.