राजसमंद. केलवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरों ने भगवान के मंदिरों को निशाना बनाया था. इस तफ्तीश करते हुए केलवा थाना पुलिस ने क्षेत्र के मंदिरों में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस को अब अन्य चोरी की वारदात खुलने की उम्मीद है.
थानाधिकारी लाल सिंह शक्तावत ने बताया कि मेरड़ा स्थित करणी माता मंदिर के पुजारी किशनलाल पुत्र गोरधन सुथार ने 22 जनवरी को माताजी के मंदिर में चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुंवारिया थाना क्षेत्र के वणाई निवासी बाबूलाल पुत्र छगनलाल भील, शम्भूलाल पुत्र होला भील, थाना केलवा खटामला निवासी प्रकाश पुत्र वेजराम कुमावत को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने पूछताछ में चोरी करना कबूल किया.
पढ़ें- जयपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी
चोरी की वारदातें
22 जनवरी की रात को मन्दिर के ताले तोड़कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया. जहां से माताजी के तीन तौला वजनी सोने का छत्तर, डेढ़ किलो वजनी चांदी का झूमर, चांदी के छत्तर आदि जेवरात चोरी किए थे. इसी के साथ ही चोरों ने जेतपुरा गांव स्थित गढी माता मन्दिर, पड़ासली अम्बे माता मन्दिर, भावा साईं बाबा मन्दिर से दान पेटी और जेवर चोरी करना, खातीखेड़ा कुंवारिया से मोटर साइकिल चोरी करने की वारदात करना कबूला. अब आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, जिसमें और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.