ETV Bharat / state

राजसमंद में फिर तस्करों से भिड़ी पुलिस, बैंक वाहन में डोडा चूरा ले जाते युवती सहित 5 बदमाश पकड़े - पुलिस ने की थी नाकाबंदी

राजसमंद पुलिस ने गणेश घाटी के पास नाकाबंदी और मुठभेड़ करके डोडा चूरे की तस्करी कर रहे एक युवती समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 5 क्विंटल डोडा चूरा भी जब्त किया है.

Police again clashed with smugglers in Rajsamand
बैंक वाहन में डोडा चूरा ले जाते युवती सहित 5 बदमाश पकड़े
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:02 PM IST

राजसमंद. जिले के हाइवे आठ पर केलवा के पास गणेश घाटी में पुलिस ने नाकाबंदी कर बैंक वाहन में डोडा चूरे की तस्करी कर रहे एक युवती सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो वाहन, पिस्टल, पांच क्विटंल डोडा चूरा भी जब्त किया है.

पुलिस ने की थी नाकाबंदीः राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय पुलिस जाब्ते के गणेश घाटी केलवा में नाकाबंदी कर ली. राजसमंद से गोमती की तरफ हाइवे से गुजरते बैंक के कैश वाहन पर शक होने पर पुलिस ने रुकवाया, मगर बदमाशों ने वाहन को नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली, तो बैंक वाहन में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिस पर थानेदार संजय गुर्जर ने भी जवाब में एक फायर करते हुए बदमाशों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः तस्करों व पुलिस में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर हत्थे चढ़े, 284 किग्रा. डोडा चूरा पकड़ा

पुलिस ने इसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा और साथ ही आगे एस्कॉटिंग कर रहे कार को भी रुकवाकर उसमें सवार एक युवती सहित दो युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने अल्टो कार व बैंक में नकदी ले जाने वाला वाहन जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस द्वारा वाहन से करीब 5 क्विटंल डोडा चूरा, 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः गुड़ो की ढाणी, बायतू, जिला बाड़मेर निवासी मूलाराम (21) पुत्र भगाराम जाट. रावतसर थाना सदर, जिला बाड़मेर निवासी प्रभु (26) पुत्र वगताराम जाट. हमीरनगर खींच थाना लूनी, जिला जोधपुर निवासी अनिल (31) पुत्र किशनाराम विश्नोई डोली. कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, जिला बाड़मेर निवासी सुनील (25) पुत्र बाबूराम विश्नोई. जेतपुरा थाना गुड़ा ऐदला, जिला पाली निवासी गुड्‌डू कंवर (22) पुत्री तखसिंह.

राजसमंद. जिले के हाइवे आठ पर केलवा के पास गणेश घाटी में पुलिस ने नाकाबंदी कर बैंक वाहन में डोडा चूरे की तस्करी कर रहे एक युवती सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो वाहन, पिस्टल, पांच क्विटंल डोडा चूरा भी जब्त किया है.

पुलिस ने की थी नाकाबंदीः राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केलवा थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय पुलिस जाब्ते के गणेश घाटी केलवा में नाकाबंदी कर ली. राजसमंद से गोमती की तरफ हाइवे से गुजरते बैंक के कैश वाहन पर शक होने पर पुलिस ने रुकवाया, मगर बदमाशों ने वाहन को नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली, तो बैंक वाहन में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जिस पर थानेदार संजय गुर्जर ने भी जवाब में एक फायर करते हुए बदमाशों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः तस्करों व पुलिस में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर हत्थे चढ़े, 284 किग्रा. डोडा चूरा पकड़ा

पुलिस ने इसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा और साथ ही आगे एस्कॉटिंग कर रहे कार को भी रुकवाकर उसमें सवार एक युवती सहित दो युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने अल्टो कार व बैंक में नकदी ले जाने वाला वाहन जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस द्वारा वाहन से करीब 5 क्विटंल डोडा चूरा, 1 पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः गुड़ो की ढाणी, बायतू, जिला बाड़मेर निवासी मूलाराम (21) पुत्र भगाराम जाट. रावतसर थाना सदर, जिला बाड़मेर निवासी प्रभु (26) पुत्र वगताराम जाट. हमीरनगर खींच थाना लूनी, जिला जोधपुर निवासी अनिल (31) पुत्र किशनाराम विश्नोई डोली. कल्याणपुर थाना कल्याणपुर, जिला बाड़मेर निवासी सुनील (25) पुत्र बाबूराम विश्नोई. जेतपुरा थाना गुड़ा ऐदला, जिला पाली निवासी गुड्‌डू कंवर (22) पुत्री तखसिंह.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.