ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी पहुंची नाथद्वारा, श्रीनाथजी के किए दर्शन

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन सोमवार देर शाम नाथद्वारा पहुंची. जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. साथ ही मंगला आरती में शामिल हुई.

Jashodaben visited Nathdwara
प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी पहुंची नाथद्वारा

नाथद्वारा (राजसमंद). पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन (PM Modi wife Jashodaben) अपने भाई अशोक मोदी, भतीजा वधु दक्षा मोदी और ओम प्रकाश नरवरिया के साथ सोमवार देर शाम नाथद्वारा पहुंची. वहीं मंदिर के बाहर लगे बाजारों से उन्होंने लड्डू गोपाल के वस्त्र और श्रृंगार की समग्र खरीदी. इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने उनका स्वागत किया.

नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पहुंची जशोदा बेन

वहीं चौपाटी पर साहू समाज के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल और ओम प्रकाश कुराड़िया की ओर से उनका स्वगात किया गया. जिसके बाद वे सीधे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गई. बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को उदयपुर में दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के बाद अपने घर उन्जा के लिए प्रस्थान करेंगी. गौरतलब है कि श्रीनाथजी मंदिर की ओर से उनका मंदिर परंपरा अनुसार समाधान (सम्मान) नहीं किया गया. जबकि यहां आने वाले हर छोटे बड़े विशिष्ठ व्यक्तियों का मंदिर की ओर से सम्मान किया जाता है.

यह भी पढ़ें. हाड़ौती में हार का ठीकरा आलाकमान पर फोड़े राजे के समर्थक, कहा- वसुंधरा के अस्तित्व को नकारा तो स्थिति बद से बदतर

इससे पूर्व सोमवार को उन्होंने स्थानीय न्यू कॉटेज में रात्रि विश्राम किया था, जहां एकादशी होने के कारण उन्होंने भोजन नहीं किया. वहीं सुबह भी बिना पूजा पाठ किए नहीं खाने की वजह से उन्होंने चाय भी नहीं पी ओर श्रीनाथजी के दर्शनों के उपरांत वे चौपाटी से सीधे ही उदयपुर के लिए रवाना हो गई.

नाथद्वारा (राजसमंद). पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन (PM Modi wife Jashodaben) अपने भाई अशोक मोदी, भतीजा वधु दक्षा मोदी और ओम प्रकाश नरवरिया के साथ सोमवार देर शाम नाथद्वारा पहुंची. वहीं मंदिर के बाहर लगे बाजारों से उन्होंने लड्डू गोपाल के वस्त्र और श्रृंगार की समग्र खरीदी. इस मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने उनका स्वागत किया.

नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पहुंची जशोदा बेन

वहीं चौपाटी पर साहू समाज के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल और ओम प्रकाश कुराड़िया की ओर से उनका स्वगात किया गया. जिसके बाद वे सीधे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गई. बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को उदयपुर में दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के बाद अपने घर उन्जा के लिए प्रस्थान करेंगी. गौरतलब है कि श्रीनाथजी मंदिर की ओर से उनका मंदिर परंपरा अनुसार समाधान (सम्मान) नहीं किया गया. जबकि यहां आने वाले हर छोटे बड़े विशिष्ठ व्यक्तियों का मंदिर की ओर से सम्मान किया जाता है.

यह भी पढ़ें. हाड़ौती में हार का ठीकरा आलाकमान पर फोड़े राजे के समर्थक, कहा- वसुंधरा के अस्तित्व को नकारा तो स्थिति बद से बदतर

इससे पूर्व सोमवार को उन्होंने स्थानीय न्यू कॉटेज में रात्रि विश्राम किया था, जहां एकादशी होने के कारण उन्होंने भोजन नहीं किया. वहीं सुबह भी बिना पूजा पाठ किए नहीं खाने की वजह से उन्होंने चाय भी नहीं पी ओर श्रीनाथजी के दर्शनों के उपरांत वे चौपाटी से सीधे ही उदयपुर के लिए रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.