देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ इलाके में शनिवार को ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र के पास खेतों के रास्ते में पैंथर का शव दिखाई दिया. मामले की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और देवगढ़ पशु चिकित्सालय लेकर गए. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- सेना के 1 जवान की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर घायल
देवगढ कामलीघाट रेंजर कमलेश सिंह रावत ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि खेतों के रास्ते में एक पैंथर का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर वनपाल राजेन्द्र सिंह चुण्डावत देवपुरा मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा ने उसका पोस्टमार्टम किया.
डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि पैंथर की मौत कारण काफी समय से भूखा होना था. उन्होंने बताया कि पैंथर की मौत निमोनिया होने के कारण भी हो सकती है. पैंथर की लंबाई 6 फीट थी. स्थानीयों ने बताया कि वे सुबह को शौचालय के लिए गए थे, इस बीच रास्ते में पैंथर दिखाई दिया. इसके बाद पास जाकर देखा तो पैंथर मरा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वहीं, वन विभाग की टीम ने पैंथर का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया.