राजसमंद. नाथद्वारा नगर के लालबाग में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर सर्विस रोड पर खड़ी फल-सब्जी की लारियों को कुचलता हुआ 40 फीट नीचे जा घिरा. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंची नाथद्वारा थाना पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से नाथद्वारा अस्पताल भिजवाया.
थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया, शुक्रवार शाम सवा चार बजे उदयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर खड़े फल विक्रेताओं के ठेलों को चपेट में लेता हुआ चालीस फीट नीचे ग्रामीण हाट बाजार में जा गिरा. हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें से धायल निवासी गुलजारी पिता गणेश लाल जैन की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गजेंद्र पिता मनसुख और एक अन्य को उदयपुर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी कारोबारी की ऑफिस पर दिनदहाड़े हमला कर 18 लाख की डकैती, 5 लोग घायल
कुछ अन्य लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. नाथद्वारा थाना निरीक्षण पर पहुंचे, नए एसपी सुधीर चौधरी ने भी हादसे की जगह का मौका मुआयना किया है. वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
वहीं स्थानीय पार्षद पूरण श्रीमाली ने प्रशासन से नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के बीच डिवाइडर व फेन्सिंग लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया, यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं ओर लोगों की जान गई है. ऐसे में लंबे समय से स्थानीय निवासियों की यहां व्यवस्थित चौराहा बनाने की मांग पर अब ध्यान देना चाहिए.