राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र NH 8 पर बुधवार को बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में घायल को ग्रामीणों ने तत्काल देवगढ़ अस्पताल पहुंचया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार मियाला ग्राम पंचायत के खेड़ा निवासी चतर सिंह रावत (45)पिता राम सिंह ठिकरवास ढिमडी चौराया से बाइक अपने घर के रवाना हुए था. चौराया के कुछ ही दूरी पर जाने पर सामने से आरही तेजरफ्तार निजी बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है.
यह भी पढे़ं- धौलपुरः NH-11 पर हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 4, तीन घायलों की अभी भी हालत नाजुक
प्रगतिशील किसान था मृतक :
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चतर सिंह एक प्रगतिशील किसान था. उसने आधुनिक तकनीक से खेतीबाड़ी में महारत हासिल थी. किसान ने अपने खेतों में मोतियों की खेती भी कर रखी है. परिवार में घटना की सूचना मिलने पर मातम पसरा हुआ है. NH 8 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रह हैं.