ETV Bharat / state

राजसमंदः बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - road accident in rajasamand

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र के NH 8 पर बुधवार बस और बाइक की भिड़त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हुआ था. जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

राजसमंद सड़क हादसा, राजसमंद खबर, rajsamand latest news, rajsamand road accident, accident in rajsamand NH 8
राजसमंद सड़क हादसा, राजसमंद खबर, rajsamand latest news, rajsamand road accident, accident in rajsamand NH 8
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:33 PM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र NH 8 पर बुधवार को बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में घायल को ग्रामीणों ने तत्काल देवगढ़ अस्पताल पहुंचया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

राजसमंद में बस और बाइक की टक्कर

जानकारी के अनुसार मियाला ग्राम पंचायत के खेड़ा निवासी चतर सिंह रावत (45)पिता राम सिंह ठिकरवास ढिमडी चौराया से बाइक अपने घर के रवाना हुए था. चौराया के कुछ ही दूरी पर जाने पर सामने से आरही तेजरफ्तार निजी बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढे़ं- धौलपुरः NH-11 पर हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 4, तीन घायलों की अभी भी हालत नाजुक

प्रगतिशील किसान था मृतक :

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चतर सिंह एक प्रगतिशील किसान था. उसने आधुनिक तकनीक से खेतीबाड़ी में महारत हासिल थी. किसान ने अपने खेतों में मोतियों की खेती भी कर रखी है. परिवार में घटना की सूचना मिलने पर मातम पसरा हुआ है. NH 8 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रह हैं.

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र NH 8 पर बुधवार को बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में घायल को ग्रामीणों ने तत्काल देवगढ़ अस्पताल पहुंचया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

राजसमंद में बस और बाइक की टक्कर

जानकारी के अनुसार मियाला ग्राम पंचायत के खेड़ा निवासी चतर सिंह रावत (45)पिता राम सिंह ठिकरवास ढिमडी चौराया से बाइक अपने घर के रवाना हुए था. चौराया के कुछ ही दूरी पर जाने पर सामने से आरही तेजरफ्तार निजी बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है.

यह भी पढे़ं- धौलपुरः NH-11 पर हुए सड़क हादसे में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 4, तीन घायलों की अभी भी हालत नाजुक

प्रगतिशील किसान था मृतक :

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चतर सिंह एक प्रगतिशील किसान था. उसने आधुनिक तकनीक से खेतीबाड़ी में महारत हासिल थी. किसान ने अपने खेतों में मोतियों की खेती भी कर रखी है. परिवार में घटना की सूचना मिलने पर मातम पसरा हुआ है. NH 8 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रह हैं.

Intro:
राजसमंद - जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे आठ पर बुधवार को बस और बाईक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई जानकारी के अनुसार मियाला ग्राम पंचायत के खेड़ा निवासी चतर सिंह रावत (45)पिता राम सिंह ठिकरवास ढिमडी चौराया से बाईक अपने घर के रवाना हुए था चौराया के कुछ ही दूरी पर जाने पर सामने से आरही तेजरफ्तार निजी बस ने बाइक को अपनी चपेट में लेलिया ।घायल को ग्रामीणों ने तत्काल देवगढ़ अस्पताल पहुँचया जहाँ चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवा रहे ।
म्रतक था प्रगतिशील किसान ,ग्रामीणो बताया कि म्रतक चतर सिंह एक प्रगतिशील किसान था ।चतर सिंह आधुनिक तकनीक से खेतीबाड़ी में महारत हासिल थी ।किसान ने अपने खेतो में मोतियों की खेती भी कर रखी है ।Body:तो वहीं परिवार में घटना की सूचना मिलने पर मातम पसरा हुआ है नेशनल हाईवे 8 पर लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है आए दिन घटनाओं का लगातार इजाफा हो रहा है जिससे आम व्यक्ति मौत के काल में समाहित हो रहा है तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.