राजसमंद. जिले के जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. पीएफएमएस पोर्टल के एकदिवसीय प्रशिक्षण अजिम प्रेमजी फाउंडेशन में स्थानीय जिले के एनएसएस विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और कार्यक्रम अधिकारियों ने शिरकत की.
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ओम शंकर श्रीमाली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सेवा संकल्प है. इसमें शामिल होकर अपने राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण का भाव विकसित करने वाला सेवाभावी संगठन है. इस संगठन से जुड़कर बच्चों में सामाजिक और सफल लीडर के भाव विकसित करने का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना करता है.
वहीं, विद्यालय स्तर पर एनएसएस के स्वयंसेवक में चरित्रवान और संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी हम सभी शिक्षक वर्ग की है. क्योंकि जो चरित्रवान होगा, वहीं संस्कारवान होगा, इन्हीं बच्चों में सेवा भावना होगी और विद्यालय बच्चों के संस्कार निर्माण के सबसे बड़े केंद्र हैं. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जब आत्मविश्वास और दृढप्रतिज्ञा से कार्य करता है तो उसे कोई नहीं हरा सकता. श्रीमाली ने पीएफएमएस पोर्टल के एक दिवसीय प्रशिक्षण अजिम प्रेमजी फाउण्डेशन राजसमन्द में स्थानीय जिले के एनएसएस विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और कार्यक्रम अधिकारियों को सबोधित करते हुए कही.
पढ़ें: राजसमंद उपचुनाव: भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस कर रही सत्ता का दुरुपयोग
कार्यक्रम में राज्य प्रभारी आशीष रामावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि संचालन और भुगतान आदि के बारे में जानकारी प्रदान की. इसके लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया. इस कार्यशाला में राजसमंद जिले के 15 विद्यालयों के संस्था प्रधानों और कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लेकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया.