ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: परीक्षा से दो घंटे पहले ही आंसर की वायरल, 1 गिरफ्तार...4 डमी कैंडिडेट भी पकड़े

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (Forest Gaurd recruitment exam paper leak case) में राजसमंद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा के शुरू होने के दो घंटे पहले ही आंसर की वायरल हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:14 AM IST

राजसमंद. जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का खुलासा हो (Forest Gaurd recruitment exam paper leak case) गया है. राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि (One arrest in Forest Gaurd recruitment paper leak) इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारी दीपक को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात में शामिल दस अन्य आरोपियों को पुलिस की ओर से डीटेन किया जा रहा है. हिरासत में लिया गए आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा से दो घंटे पहले ही सॉल्व पेपर (आंसर की) बाजार (Answer key viral of forest guard recruitment exam) में आ गए. खास बात यह है कि राजसमंद से सॉल्व पेपर लीक हुआ जिसके मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि सॉल्व पेपर प्राप्त करने वाले प्रदेशभर के 10 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसओजी के इनपुट पर राजसमंद व दौसा पुलिस ने सबसे पहले कार्रवाई की. उसके बाद अब तक परीक्षा से आंसर शीट खरीदने, परीक्षार्थी तक पहुंचाने और प्रश्न पत्र के वायरल होने की आशंका को लेकर दर्जनों संदिग्ध बदमाश पुलिस के रडार पर हैं. जयपुर, करौली, दौसा जिले में हिरासत में लिए गए आरोपियों को भी राजसमंद लाया जा रहा है और सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद भी प्रश्न पत्र आउट होने के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में एक गिरफ्तार

पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 और 13 नवम्बर को प्रदेशभर में वन रक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन 12 नवंबर को परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ से दो घंटे पहले ही सॉल्व पेपर (आंसर की) राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्मिक करौली निवासी दीपक शर्मा के पास पहुंचने की सूचना एसओजी ने जिला पुलिस को दी. एसओजी के इनपुट पर तत्काल राजसमंद एएसपी शिवलाल के निर्देशन में रेलमगरा थाना प्रभारी भरत योगी की ओर से करौली जिले के जाखोदा, सपोटरा निवासी तकनीकी सहायक दीपक कुमार पुत्र नंदलाल शर्मा 132 केवी जीएसएस कॉलोनी दरीबा से पकड़ लिया.

पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा : दूसरे दिन के पहले चरण में 52.62 फीसदी उपस्थिति, पहले से ज्यादा बरती गई सख्ती

पूछताछ में दीपक ने सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल सैनी की ओर से सॉल्व पेपर भेजने की बात बताई. प्रथम दृष्टया विद्युत निगम कार्मिक दीपक शर्मा ने लीक पेपर की आंसर शीट अपने परिचित करौली निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा के लालसोट निवासी हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेचने की बात कही. दीपक शर्मा ने पवन सैनी से यह उत्तर शीट 5 लाख रुपए में खरीदी थी. उत्तर शीट का पुलिस ने मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया तो 62 प्रश्न हुबहू पाए गए. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कहीं न कहीं प्रश्न परीक्षा से पहले ही लीक हो गया, मगर अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर प्रश्न पत्र किस जिले या कौन से परीक्षा केन्द्र से लीक हुआ है.

वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी को पकड़ा
उदयपुर में वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की चतुर्थ पारी में परीक्षा केंद्र आलोक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतेहपुरा बदला रोड से एक अभ्यर्थी विक्रम बुरा निवासी हिसार (हरियाणा) को नकल करते पकड़ा गया है. एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि परीक्षार्थी के निकट से निरंतर माइक्रोफोन स्पीकर जैसी आवाज़ आ रही थी. शक होने पर कांस्टेबल ने जांच की तो अभ्यर्थी के पास से एक ब्लू टूथ डिवाइस मिली. अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

भरतपुर में तीन डमी कैंडिडेट गिरफ्तारः वनरक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. लगातार दो दिन में पुलिस ने चार डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. मथुरागेट थाना पुलिस के अनुसार रविवार को आरडी गर्ल्स कॉलेज से कुम्हेर के हेलक निवासी परीक्षार्थी निर्भय सिंह के स्थान पर बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी फर्जी परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. जबकि राजकीय महाराजा बदन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से फतेहपुर कला निवासी परीक्षार्थी मुख्त्यार के स्थान पर उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना वाह निवासी डमी कैंडिडेट प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

इसी तरह शहर के किला स्थित प्रीतम कौर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी नदबई के गांव धुनई निवासी उपेंद्र कुमार के स्थान पर बाड़मेर निवासी डमी कैंडिडेट शंकरलाल को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार को भी सेवर थाना पुलिस ने शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र से मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया था. दो दिन में पुलिस ने 4 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जयपुर में एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार- राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में बैठा था. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में अनिल कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है.

राजसमंद. जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का खुलासा हो (Forest Gaurd recruitment exam paper leak case) गया है. राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि (One arrest in Forest Gaurd recruitment paper leak) इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारी दीपक को गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात में शामिल दस अन्य आरोपियों को पुलिस की ओर से डीटेन किया जा रहा है. हिरासत में लिया गए आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा से दो घंटे पहले ही सॉल्व पेपर (आंसर की) बाजार (Answer key viral of forest guard recruitment exam) में आ गए. खास बात यह है कि राजसमंद से सॉल्व पेपर लीक हुआ जिसके मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि सॉल्व पेपर प्राप्त करने वाले प्रदेशभर के 10 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसओजी के इनपुट पर राजसमंद व दौसा पुलिस ने सबसे पहले कार्रवाई की. उसके बाद अब तक परीक्षा से आंसर शीट खरीदने, परीक्षार्थी तक पहुंचाने और प्रश्न पत्र के वायरल होने की आशंका को लेकर दर्जनों संदिग्ध बदमाश पुलिस के रडार पर हैं. जयपुर, करौली, दौसा जिले में हिरासत में लिए गए आरोपियों को भी राजसमंद लाया जा रहा है और सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद भी प्रश्न पत्र आउट होने के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में एक गिरफ्तार

पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 और 13 नवम्बर को प्रदेशभर में वन रक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन 12 नवंबर को परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ से दो घंटे पहले ही सॉल्व पेपर (आंसर की) राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्मिक करौली निवासी दीपक शर्मा के पास पहुंचने की सूचना एसओजी ने जिला पुलिस को दी. एसओजी के इनपुट पर तत्काल राजसमंद एएसपी शिवलाल के निर्देशन में रेलमगरा थाना प्रभारी भरत योगी की ओर से करौली जिले के जाखोदा, सपोटरा निवासी तकनीकी सहायक दीपक कुमार पुत्र नंदलाल शर्मा 132 केवी जीएसएस कॉलोनी दरीबा से पकड़ लिया.

पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा : दूसरे दिन के पहले चरण में 52.62 फीसदी उपस्थिति, पहले से ज्यादा बरती गई सख्ती

पूछताछ में दीपक ने सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी पवन पुत्र श्यामलाल सैनी की ओर से सॉल्व पेपर भेजने की बात बताई. प्रथम दृष्टया विद्युत निगम कार्मिक दीपक शर्मा ने लीक पेपर की आंसर शीट अपने परिचित करौली निवासी जितेंद्र कुमार सैनी और दौसा के लालसोट निवासी हेतराम मीणा को 6-6 लाख रुपए में बेचने की बात कही. दीपक शर्मा ने पवन सैनी से यह उत्तर शीट 5 लाख रुपए में खरीदी थी. उत्तर शीट का पुलिस ने मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया तो 62 प्रश्न हुबहू पाए गए. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कहीं न कहीं प्रश्न परीक्षा से पहले ही लीक हो गया, मगर अभी तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर प्रश्न पत्र किस जिले या कौन से परीक्षा केन्द्र से लीक हुआ है.

वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी को पकड़ा
उदयपुर में वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा की चतुर्थ पारी में परीक्षा केंद्र आलोक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतेहपुरा बदला रोड से एक अभ्यर्थी विक्रम बुरा निवासी हिसार (हरियाणा) को नकल करते पकड़ा गया है. एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि परीक्षार्थी के निकट से निरंतर माइक्रोफोन स्पीकर जैसी आवाज़ आ रही थी. शक होने पर कांस्टेबल ने जांच की तो अभ्यर्थी के पास से एक ब्लू टूथ डिवाइस मिली. अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

भरतपुर में तीन डमी कैंडिडेट गिरफ्तारः वनरक्षक भर्ती परीक्षा में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. लगातार दो दिन में पुलिस ने चार डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. मथुरागेट थाना पुलिस के अनुसार रविवार को आरडी गर्ल्स कॉलेज से कुम्हेर के हेलक निवासी परीक्षार्थी निर्भय सिंह के स्थान पर बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी फर्जी परीक्षार्थी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. जबकि राजकीय महाराजा बदन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से फतेहपुर कला निवासी परीक्षार्थी मुख्त्यार के स्थान पर उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना वाह निवासी डमी कैंडिडेट प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है.

इसी तरह शहर के किला स्थित प्रीतम कौर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी नदबई के गांव धुनई निवासी उपेंद्र कुमार के स्थान पर बाड़मेर निवासी डमी कैंडिडेट शंकरलाल को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शनिवार को भी सेवर थाना पुलिस ने शहर के कंजौली लाइन क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र से मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया था. दो दिन में पुलिस ने 4 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

जयपुर में एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार- राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में बैठा था. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में अनिल कुमार मीणा के स्थान पर परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थी प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 10:14 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.