ETV Bharat / state

ऑयल टैंकर पलटा, 9 घंटे तक रास्ता रहा जाम - Latest hindi news of rajasthan

राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ पर बेकाबू ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. इससे पूरी सड़क पर ऑयल रोड पर फैल गया. जिसके कारण करीब 9 घंटे तक यातायात भी बाधित रहा.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, ऑयल टैंकर पलटा
होली स्नेह मिलना का आयोजन
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:30 PM IST

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना इलाके में स्थित देसूरी की नाल में एक बड़ा हादसा घटित हुआ. यहां पंजाब मोड़ के पास में ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया. जिससे सड़क पर ऑयल फैलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची राजसमंद चारभुजा और पाली की देसूरी थाना पुलिस ने यातायात डायवर्ट करवाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

राजसमंद में ऑयल टैंकर पलटा

जानकारी के अनुसार बायोडीजल तेल से भरा टैंकर पलट जाने से देसूरी घाट सेक्शन सड़क 9 घंटा बाधित रही. सड़क पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और देसूरी की तरफ से वह चारभुजा से आने वाले वाहनों को मानवता का गुड़ा और देसूरी रुकवाया गया.

चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि टैंकर राजसमंद से जोधपुर पाली जा रहा था जिसमें 20000 लीटर तेल भरा हुआ था. देसूरी नाल पंजाब मोड पर टैंकर के ब्रेक फेल होने से वह असंतुलित होकर पलट गया तथा पहाड़ी से जा टकराया. जिससे टैंकर में से तेल रिसाव के कारण तेल सड़क पर फैल गया. किसी तरह का हादसा नहीं हुआ. टैंकर सड़क के बीचो बीच पलटने से रास्ता 9 घंटे अवरुद्ध रहा. दोनों तरफ आने वाले वाहनों की कतारें लग गई.

पढ़ें - कृषि अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2020 की मॉडल उत्तर कुंजी आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी

ज्ञात रहे 2 दिन पूर्व मिलिट्री की गाड़ी इसी मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई थी. घटनास्थल पर कुंभलगढ़ के उपपुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, केलवा थाना अधिकारी लाल सिंह, थानाधिकारी दलपत सिंहभी घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से रास्ता खुलवाया.

होली स्नेह मिलना का आयोजन

सोमवार को अहमदाबाद के क्षितिज रेस्टोरेंट बेंकवेट न्यू राणिप में प्रावसियो का होली स्नेह मिलना का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आदर्श ग्राम पंचायत थानेटा (भीम) सरपंच दिक्षा, चौहान समाज सेवी मोहन सिंह के सानिध्य हुआ. स्नेह मिलन में सरपंच ने प्रवासियों को शराबंदी आंदोलन की जानकारी दी गई. वहीं इस महायज्ञ में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिया गया.

राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना इलाके में स्थित देसूरी की नाल में एक बड़ा हादसा घटित हुआ. यहां पंजाब मोड़ के पास में ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया. जिससे सड़क पर ऑयल फैलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची राजसमंद चारभुजा और पाली की देसूरी थाना पुलिस ने यातायात डायवर्ट करवाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.

राजसमंद में ऑयल टैंकर पलटा

जानकारी के अनुसार बायोडीजल तेल से भरा टैंकर पलट जाने से देसूरी घाट सेक्शन सड़क 9 घंटा बाधित रही. सड़क पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और देसूरी की तरफ से वह चारभुजा से आने वाले वाहनों को मानवता का गुड़ा और देसूरी रुकवाया गया.

चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि टैंकर राजसमंद से जोधपुर पाली जा रहा था जिसमें 20000 लीटर तेल भरा हुआ था. देसूरी नाल पंजाब मोड पर टैंकर के ब्रेक फेल होने से वह असंतुलित होकर पलट गया तथा पहाड़ी से जा टकराया. जिससे टैंकर में से तेल रिसाव के कारण तेल सड़क पर फैल गया. किसी तरह का हादसा नहीं हुआ. टैंकर सड़क के बीचो बीच पलटने से रास्ता 9 घंटे अवरुद्ध रहा. दोनों तरफ आने वाले वाहनों की कतारें लग गई.

पढ़ें - कृषि अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2020 की मॉडल उत्तर कुंजी आरपीएससी की वेबसाइट पर जारी

ज्ञात रहे 2 दिन पूर्व मिलिट्री की गाड़ी इसी मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई थी. घटनास्थल पर कुंभलगढ़ के उपपुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, केलवा थाना अधिकारी लाल सिंह, थानाधिकारी दलपत सिंहभी घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से रास्ता खुलवाया.

होली स्नेह मिलना का आयोजन

सोमवार को अहमदाबाद के क्षितिज रेस्टोरेंट बेंकवेट न्यू राणिप में प्रावसियो का होली स्नेह मिलना का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आदर्श ग्राम पंचायत थानेटा (भीम) सरपंच दिक्षा, चौहान समाज सेवी मोहन सिंह के सानिध्य हुआ. स्नेह मिलन में सरपंच ने प्रवासियों को शराबंदी आंदोलन की जानकारी दी गई. वहीं इस महायज्ञ में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.