ETV Bharat / state

राजसमंद में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को किया गया सम्मानित - अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

राजसमंद में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए. इस अवसर पर इकलाई पहनाकर नर्सिग कार्यकारिणी और नर्स गोपाल पुरोहित, जीवनलाल, निखिल पालीवाल समेत सभी का स्वागत किया गया.

Rajsamand latest news  rajasthan latest news
नर्स डे पर इकलाई पहनाकर नर्सिग कार्यकारिणी को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:28 PM IST

राजसमंद. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को द्वितीय विश्व युद्ध में सेवा करने वाली पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस उपलक्ष में राजसमंद के नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष पीएमओ कैलाश भारद्वाज, डॉ बाबूलाल जाट और नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चौहान की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा के कोमल पालीवाल, निर्मल राठौड़, के जी माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह दसाणा, भूपेंद्र सिंह चूंडावत, राजेश बागोरा, ललित पोरवाल और अन्य की ओर से चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा की परंपरा के अनुसार इकलाई पहना सभी नर्सिग कार्यकारणी और नर्स गोपाल पुरोहित, जीवनलाल, निखिल पालीवाल का स्वागत किया गया.

पढ़ें: केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण सुनवाई : पंकज चौधरी को IPS पद पर बहाल नहीं करने पर सीएस तलब

नर्स दिवस पर चिकित्सालय में भर्ती अटेन्डेंट की ओर से भी नर्सिंग स्टाफ का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा नाथद्वारा में चिकित्सालय से जुड़े सेवा कार्य की प्रेरणा ने ऐसी अलख जगाई है कि मरीज के अटेन्डेंट, चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद और जानकारी मिलने पर भामाशाह के द्वारा, युवाओं की टीम की ओर से व्यक्तिगत रूप से भी आमजन के हितों और स्वास्थ्य लाभ के लिए उपकरण सुविधा भेंट कर की चेन बनना शुरू हो गया है.

ऐसा ही बुधवार को विनायक कॉलिनी के करीब 20 युवाओं की ओर से एक रॉय हो एक ही दिन और एक प्रस्ताव में ही दो स्ट्रेचर भेंट किए गए. इस दौरान पीएमओ कैलाश भारद्वाज, डॉ बाबूलाल जाट और नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे.

राजसमंद. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को द्वितीय विश्व युद्ध में सेवा करने वाली पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस उपलक्ष में राजसमंद के नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष पीएमओ कैलाश भारद्वाज, डॉ बाबूलाल जाट और नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह चौहान की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा के कोमल पालीवाल, निर्मल राठौड़, के जी माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह दसाणा, भूपेंद्र सिंह चूंडावत, राजेश बागोरा, ललित पोरवाल और अन्य की ओर से चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का नाथद्वारा की परंपरा के अनुसार इकलाई पहना सभी नर्सिग कार्यकारणी और नर्स गोपाल पुरोहित, जीवनलाल, निखिल पालीवाल का स्वागत किया गया.

पढ़ें: केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण सुनवाई : पंकज चौधरी को IPS पद पर बहाल नहीं करने पर सीएस तलब

नर्स दिवस पर चिकित्सालय में भर्ती अटेन्डेंट की ओर से भी नर्सिंग स्टाफ का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा नाथद्वारा में चिकित्सालय से जुड़े सेवा कार्य की प्रेरणा ने ऐसी अलख जगाई है कि मरीज के अटेन्डेंट, चिकित्सालय से छुट्टी होने के बाद और जानकारी मिलने पर भामाशाह के द्वारा, युवाओं की टीम की ओर से व्यक्तिगत रूप से भी आमजन के हितों और स्वास्थ्य लाभ के लिए उपकरण सुविधा भेंट कर की चेन बनना शुरू हो गया है.

ऐसा ही बुधवार को विनायक कॉलिनी के करीब 20 युवाओं की ओर से एक रॉय हो एक ही दिन और एक प्रस्ताव में ही दो स्ट्रेचर भेंट किए गए. इस दौरान पीएमओ कैलाश भारद्वाज, डॉ बाबूलाल जाट और नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.