राजसमंद. जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को जिले में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए है. पॉजिटिव आए मरीज भीम, कुम्भलगढ़ और आमेट से पाए गए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 226 हो गई है. वहीं 2 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि गुरुवार को कुम्भलगढ़ के साथिया चारभुजा से 25 वर्षीय युवक, आमेट से 38 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये दोनों मुम्बई से यहां आए थे. वहीं भीम से 50 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
गुरुवार को भीम में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 23 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय बच्चा, 18 वर्षीय किशोर, 45 वर्षीय पुरुष और 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जल्द इन सभी को छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं पीपरड़ा निवासी 66 वर्षीय महिला और छीपो का मोहल्ला कांकरोली निवासी 31 वर्षीय युवक ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. उनको संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में अब तक 7 हजार 633 नमूने लिए गए है. जिसमें से 226 पॉजिटिव, 226 नेगेटिव 449 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है. वहीं गुरुवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 3, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 1, राजसमंद ब्लॉक से 14, भीम से 53, देवगढ़ से 24, आमेट से 9, रेलमगरा से 20 और खमनोर से 15 कुल 139 लोगों के सैंपल लेकर उदयपुर आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाए गए है.
पढ़ेंः कोटा: कनवास SDM ने कार्रवाई कर 150 बीघा चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 5, कोविड केयर सेंटर देवगढ़ में 4, महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में 1, कोविड केयर सेंटर नाथद्वारा में 4, कोविड केयर सेंटर चारभुजा में 3, ईएसआई हॉस्पीटल उदयपुर में 1, कोविड केयर सेंटर आमेट में 5, कोविड केयर सेंटर भीम में 35 कुल 58 व्यक्ति भर्ती है.