राजसमंद. कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है. जिसके तहत आमजन को भीड़ से बचाने में, उनके कार्यों के निष्पादन के लिए, महिला जन धन खाता धारकों के लिए और बैंक में उपभोक्ता के कार्यों के लिए आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं.
जिला अग्रणी प्रबंधक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बैंक की महिला जन धन खाता धारकों के खातों में सरकार की ओर से जमा की जाने वाली राशि एटीएम से निम्न प्रकार से निकाली जा सकती हैं...
- जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है, उनका भुगतान 3 अप्रैल को होगा
- जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है, उनका भुगतान 4 अप्रैल को होगा
- जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है, उनका भुगतान 7 अप्रैल को होगा
- जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है, उनका भुगतान 8 अप्रैल को होगा
- जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है, उनका भुगतान 9 अप्रैल को होगा
पढ़ें: भीलवाड़ा में आज से 13 अप्रैल तक 'महा कर्फ्यू', मीडिया तक के प्रवेश पर पाबंदी
उन्होंने बताया कि ग्राहक अपने खातों नंबरों के आखिरी अंक देखकर बैंक एटीएम में पैसा निकालने को जाए. जिससे कि उन्हें कोई परेशानी ना हो और ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं हो.