नाथद्वारा. श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम मची है. गुरुवार को गुलाल और अबीर से भक्त (Nathdwara Temple Holi Celebration) सराबोर हुए. कल शुक्रवार को सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन होगा. वहीं, बृजवासियों ने रसिया का गान किया. इस दौरान देशभर से आए भक्तों ने नाथद्वारा की होली का खूब आनंद उठाया.
गुरुवार को भद्रा होने से शाम को शयन आरती में परम्परानुसार श्रीजी की दाढ़ी को गुलाल से रंगा गया और होली का दहन शुक्रवार सुबह सूर्योदय से पूर्व में किया जाएगा. राजभोग की झांकी में गोस्वामी विशाल बाबा ने श्रीजी को लाड़ लडाए. वहीं, प्रभु के पीछे लगी सफेद पिछवाई पर गुलाल और अबीर से चिड़िया बनाई गई और प्रभु के कमर में गुलाल की पोटली बांधी गई. बृजवासियों ने ढप, चंग, उपंग अदि बजाकर रसिया गान किया.
वहीं, निधि स्वरूप श्रीलाडलेलाल लालन प्रभु को भी अनूठे शृंगार में सजाया गया. बालस्वरूप को चबूतरे पर बिराजित किया गया. गोस्वामी विशाल बाबा ने भक्तों पर (Devotees Were Drenched with Abir and Gulal) गुलाल और अबीर का छीड़काव किया. भक्तों ने प्रभु संग होली खेलने का आनंद लिया.
नाथद्वारा में होली दहन शुक्रवार को सूर्याेदय से पूर्व होगा : युवराज चिरंजीवी विशाल बाबा ने सभी पुष्टि-सृष्टि जगत को होली की बधाई व आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज भद्रा होने से श्रीजी की होली का दहन शुक्रवार प्रात: होगा व डोलोत्सव भी उसी दिन मनाया जाएगा. श्रीजी मंदिर में डोलोत्सव का आयोजन भी शुक्रवार को होगा एवं नगर में धुलंडी भी मनाई जाएगी.
विशाल बाबा ने बताया कि सेवा क्रम अनुसार श्रीजी की आज शाम शयन के दर्शनों के दौरान दाढ़ी रंगी गई और कल सुबह सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन किया जाएगा. जिसके बाद श्रीनाथजी में डोल उत्सव मनाया जाएगा. कल प्रभु को चार यूथ के भाव से चार राजभोग करवाए जाएंगे.