राजसमंद. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और राजस्थान पुलिस के सहयोग से प्रदेशभर में चल रहा मुक्ति कारवां वाहन कलेक्ट्री परिसर पहुंचा. जहां जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजसमंद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने इस मुक्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह मुक्ति कारवां वाहन आगामी 4 दिनों में राजसमंद जिले के विभिन्न गांव से होकर गुजरेगा. जहां यह बाल श्रम और बाल तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही इन सभी कामों के लिए उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा.
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुक्ति वाहन 14 तारीख को खमनोर और नाथद्वारा में, साथ ही 15 फरवरी को केलवा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों के माध्यम से आम जनता को प्रेरित करेगा. वहीं इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला भी मौजूद थे.