राजसमंद. सांसद दीया कुमारी रविवार को राजसमंद के दौरे पर रही. इस दौरान वो भीम, कुम्भलगढ़ और नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस बीच उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने काफी अच्छा कार्य किया है.
सांसद ने कहा कि मोदी के निर्णय के कारण ही 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया. उन्होंने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के भरोसे रहते तो कुछ भी नहीं हो पाता. क्योंकि सरकार और सरकार में बैठने वाले जन प्रतिनिधि तो सिर्फ नाम के हैं. अच्छा होता ऐसे जन प्रतिनिधि केंद्र के कार्यों पर हक जमाने के बजाय स्वयं ही कुछ करके दिखाते तो जनता का फायदा होता.
सांसद दिया कुमारी रविवार सुबह करीब 9 बजे भीम में पीएचसी कुंदवा और छापली में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधूरी पड़ी ब्यावर-गोमती फोरलेन परियोजना की मंजूरी हो, जल जीवन मिशन योजना की स्वीकृति हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली गांव की सड़कें हों, विपक्ष ने सब में सिर्फ राजनीतिक रूप से बयानबाजी ही की है. राज्य सरकार एक तरफ केंद्र की आलोचनाएं करती है तो दूसरी तरफ उन्हीं योजनाओं पर अपने नाम का ठप्पा लगवाना चाहती है, जो हास्यास्पद है.
पढ़ें- राजस्थान भाजपा में सीएम की कुर्सी के लिए शीत युद्ध तेज, समर्थक हैं आगे...पर्दे के पीछे 'कौन'
दिवेर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि
दिवेर पहुंची सांसद दीया कुमारी ने बैटल ऑफ दिवेर के लिए प्रसिद्ध स्थल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की और राष्ट्र की समृद्धि हेतु प्रार्थना की.
सांसद हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन
सांसद दीया कुमारी की ओर से आम जनता के लिए एक ऐसी चिकित्सा हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है जो 24 घण्टे चालू रहेगी. किसी भी समय और किसी भी बीमारी के सम्बंध में विभिन्न ख्यातनाम चिकित्सकों से बात करके बीमारी के सम्बंध में राय ली जा सकेगी. छापली में हेल्पलाइन पोस्टर विमोचन के समय सांसद ने कहा कि कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारियों के लिए भी डॉक्टर से सम्पर्क किया जा सकेगा.