ETV Bharat / state

Kumbhalgarh Century : कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाए : सांसद दीयाकुमारी - ETV Bharat Rajasthan News

राजसमंद की भाजपा सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय पर्यावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात (MP Diya Kumari met Union environment minister) कर कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कुंभलगढ़ के आस-पास के क्षेत्र क एरिया नोटिफाई करने और आबादी को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन एरिया एक किलोमीटर किए जाने की अपील की.

MP Diya Kumari met Union environment minister
भाजपा सांसद दीयाकुमारी की केंद्रीय पर्यावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 8:52 PM IST

राजसमंद. राजसमंद की भाजपा सांसद दीयाकुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग (MP Diya Kumari demands to Union environment minister) की है. सांसद ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर यह मांग की.

दीयाकुमारी ने अन्य मामलों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को जल्द टाइगर रिजर्व घोषित करने, कुंभलगढ़ के आस-पास के क्षेत्र का एरिया नोटिफाई करने तथा यहां की आबादी को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन एरिया एक किलोमीटर किए जाने की अपील की.

पढ़ें: NTCA ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी, कुंभलगढ़ में Tiger Reserve घोषित करने की संभावनाएं तलाशेगी कमेटी

सांसद ने यादव को मार्बल माइंस एसोसिएशन राजसमंद की ओर से दिए गए सुझावों से अवगत कराया और उनकी ओर से एनवायरमेंट क्लीयरेंस जल्द देने की मांग रखी. सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने इन सभी मुद्दों पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

राजसमंद. राजसमंद की भाजपा सांसद दीयाकुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग (MP Diya Kumari demands to Union environment minister) की है. सांसद ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर यह मांग की.

दीयाकुमारी ने अन्य मामलों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को जल्द टाइगर रिजर्व घोषित करने, कुंभलगढ़ के आस-पास के क्षेत्र का एरिया नोटिफाई करने तथा यहां की आबादी को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन एरिया एक किलोमीटर किए जाने की अपील की.

पढ़ें: NTCA ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी, कुंभलगढ़ में Tiger Reserve घोषित करने की संभावनाएं तलाशेगी कमेटी

सांसद ने यादव को मार्बल माइंस एसोसिएशन राजसमंद की ओर से दिए गए सुझावों से अवगत कराया और उनकी ओर से एनवायरमेंट क्लीयरेंस जल्द देने की मांग रखी. सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों के स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने इन सभी मुद्दों पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.