ETV Bharat / state

गौशालाओं को दिए जाने वाला अनुदान बढ़ाया जाए: सांसद दीया कुमारी - Diya Kumari demand

सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गौशालाओं को दिए जाने वाला अनुदान बढ़ाए जाने के लिए अनुरोध किया है. उनके मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से हुुए लॉकडाउन के चलते इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है.

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:38 PM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई. इसा पशु-पक्षियों पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गौशालाओं को दिए जाने वाला अनुदान बढ़ाए जाने के लिए अनुरोध किया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से हुुए लॉकडाउन के चलते इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. गांव और शहरों का जो गोवंश सब्जी मंडियों की बची हुई सब्जियां और पशु प्रेमियों द्वारा डालें जाने वाली चारे पर निर्भर था, वो इस समय भूख-प्यास से दम तोड़ने की कगार पर है.

Rajsamand News, सांसद दीया कुमारी
सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में करीब 2900 गोशाला पंजीकृत हैं. जिनमें से सिर्फ 1900 गौशालाओं को ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जा जाता है. ऐसे में बची हुई गौशालाओं को भी अनुदान दिया जाना चाहिए.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच चूरू में चारे की समस्या का होगा समाधान, गौशालाओं को 5 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता

संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते पंजाब और हरियाणा से आने वाले चारे में भी कमी आई है. ऐसे में गौशाला में चारे का संकट है और चारा महंगा मिल रहा है. इसलिए गौशालाओं को मिलने वाली अनुदान राशि को भी बढ़ाया जाना चाहिए. घुमक्कड़ गोवंश को नजदीकी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए, जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके.

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई. इसा पशु-पक्षियों पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गौशालाओं को दिए जाने वाला अनुदान बढ़ाए जाने के लिए अनुरोध किया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से हुुए लॉकडाउन के चलते इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. गांव और शहरों का जो गोवंश सब्जी मंडियों की बची हुई सब्जियां और पशु प्रेमियों द्वारा डालें जाने वाली चारे पर निर्भर था, वो इस समय भूख-प्यास से दम तोड़ने की कगार पर है.

Rajsamand News, सांसद दीया कुमारी
सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में करीब 2900 गोशाला पंजीकृत हैं. जिनमें से सिर्फ 1900 गौशालाओं को ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जा जाता है. ऐसे में बची हुई गौशालाओं को भी अनुदान दिया जाना चाहिए.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच चूरू में चारे की समस्या का होगा समाधान, गौशालाओं को 5 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता

संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते पंजाब और हरियाणा से आने वाले चारे में भी कमी आई है. ऐसे में गौशाला में चारे का संकट है और चारा महंगा मिल रहा है. इसलिए गौशालाओं को मिलने वाली अनुदान राशि को भी बढ़ाया जाना चाहिए. घुमक्कड़ गोवंश को नजदीकी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए, जिससे उनके जीवन की रक्षा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.