राजसमंद. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म त्रेता युग में चित्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था, इसलिए हर वर्ष इसी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. आज पूरे देश में रामनवमी का पर्व प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
ये पढ़ेंः टोंक में 4 Corona Positive केस, डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने VC कर अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि आज के दिन अयोध्या समेत पूरे देश भर में रामनवमी का उत्सव और आनंद है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर वासियों ने अपने घरों की छतों पर दीपक जलाकर प्रभु की आराधना की. वहीं आज नवरात्रि का अंतिम दिन होने पर माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना शहर भर में की गई.
जिला मुख्यालय के अन्नपूर्णा मातेश्वरी मंदिर में भी पंडित गोपाल जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई और माता रानी के पाठ किए गए. कोरोना वायरस और प्रशासन द्वारा आदेश पर किसी प्रकार का नवमी पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. लोगों ने शांतिपूर्ण अपने घरों में दीपक जलाकर प्रभु को अरदास लगाई. वहीं शहर भर में छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन करा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया.