राजसमंद. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राजस्थान में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लगता है कि प्रदेश सरकार सो रही है. वर्तमान में छोटी- छोटी बच्चियां भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
विधायक किरण माहेश्वरी ने जयपुर में 7 वर्षीय मासूम के साथ रेप की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल है. प्रदेस में लॉ एंड आर्डर की स्थिति चिंताजनक है. मौजूदा समय में राजस्थान में छोटी- छोटी बच्चियां भी असुरक्षा का अनुभव कर रही हैं.
माहेश्वरी ने कहा कि राजधानी जयपुर में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना साबित करती है कि सरकार के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विफलता साबित करती है. राज्य में वर्तमान समय में अपराधियों को किसी प्रकार का डर नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर आरोपियों पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करवा पा रही है. वहीं कांग्रेस के लोग आरोपियों को बचाने में जुट जाते हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सरकार की नींद नहीं खुल रही है.