राजसमंद. जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सोमवार को राज्य स्तर पर चल रहे कोरोना जन- जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के साथ कोरोना जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया.
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना ने पीपरड़ा गांव में एनएडीपी योजना के अंतर्गत निर्मित सुपर मार्केट के लिए नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण किया. सुपर मार्केट की नवनिर्मित दुकानों का निर्माण जीएसएस के तहत किया गया है और इसे सहकारिता विभाग की जन- जागरूकता अभियान की गतिविधियों में शामिल किया गया है.
पढ़ें: Special : राजधानी में दौड़ने वाली 200 लो फ्लोर बसों के 700 से ज्यादा स्टॉपेज...क्यू शेल्टर महज 145
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी में भी आमजन के हितों के लिए प्रतिबद्व है. इसके साथ ही वो प्रदेश और जिले के विकास के लिए भी तत्पर है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की महत्ता पर बल दिया. साथ ही कहा कि सहकारिता विभाग की गतिविधियों को अभियान में शामिल किया गया है.
पढ़ें: जन जागरूकता अभियान: भीनमाल में पौधारोपण, रंगोली और हस्ताक्षर अभियान के जरिए किया जा रहा जागरूक
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सहकारिता उप रजिस्ट्रार आलोक चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी. बुनकर, समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर, हरि सिंह राठौड, शांतिलाल कोठारी, किशन गाडरी, कुलदीप शर्मा और बहादुर सिंह चारण के सात ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे.
अभियान चलाकर कोरोना से जागरूक करने वाला राजस्थान पहला राज्य
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक कोरोना जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार के कई अधिकारी और कर्मचारी पूरी कोशिश रहे हैं कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हो जाएं. वहीं, राजस्थान ही देश में ऐसा पहला राज्य है, जो अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है.