देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विद्यालय डांसरिया खेल मैदान में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गौरा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामवासियों ने खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
पढ़ें: संभागीय आयुक्त ने अलवर में अधिकारियों की ली क्लास, सुधार के लिए डेढ़ महीने का दिया अल्टीमेटम
ग्रामीण हरि सिंह, विक्रम सिंह, सोहन सिंह, टीकम सिंह, लक्ष्मण सिंह, मदन सिंह, प्रवीण सिंह, गोवर्धन सिंह, प्रभु सिंह, रणजीत सिंह, प्रकाश सिंह, नारायण सिंह और भंवर सिंह ने ज्ञापन में बताया कि खसरा संख्या 2750 में साढे़ तीन बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आवंटित की गई है. इसमें कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर अतिक्रमण कर दिया है.
पढ़ें: अलवर: समित शर्मा की जनसुनवाई में उमड़े फरियादी, जिले भर से आए लोग
खातेदारी भूमि में नरेगा कार्य को निरस्त करने की मांग
राजसमंद के भीम उपखंड क्षेत्र के प्रवास ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत खातेदारी भूमि में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति को निरस्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा को ज्ञापन प्रस्तुत किया है. भानाराम, नेताराम, नारायण लाल और मनोहर लाल ने बताया कि उनकी 3 बीघा खातेदारी भूमि है. इसमें अर्जुनलाल (पिता-भैराराम सालवी) को अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के लिए खातेदारों की सहमति के बिना मनरेगा कार्य किया जा रहा है. यहां नए ग्रेवल सड़क निर्माण की कोई आवश्यकता नहीं है और कोई आबादी क्षेत्र भी नहीं है. इस दौरान वार्ड पंच लक्ष्मण सालवी, ललित सिंह, गुलाब राम, बालू राम, ललित कुमार, भाना राम, मदन लाल, नील प्रकाश और नेताराम उपस्थित थे.