नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा पुलिस ने चार करोड़ सतत्तर लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले मास्टर माइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस थाना नाथद्वारा में नगर के हरिवल्लभ गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि कोई उसके फेसबुक मैसेंजर पर धमकियों भरे मैसेज भेज रहा है. गुर्जर ने बताया कि मैसेज भेजने वाले ने उसके बेटे को किडनैप करने और उसे जूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां दी , उसके बेटे से भी लड़की के नाम की फर्जी आईडी बना कर चेटिंग की ओर फिर फसाने की धमकी दी. मैसेज भेजने वाले ने हरी वल्लभ को नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी जूठे केस में फसा कर बदनाम करने की धमकी दी.
गुर्जर के नाम एक पत्र लिखकर उससे चार करोड़ सतत्तर लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में गठित टीम में नाथद्वारा वृत निरीक्षक जितेंद्र अंचलीय के नेतृत्व में एएसआई रविन्द्र सिंह , कॉस्टेबल इन्दर चंद आदि ने गहन जांच के बाद कल आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जिन्होंने मुख्य सूत्रधार नाथद्वारा निवासी ओमप्रकाश जोशी होना बताया. ओम प्रकाश ने ही एक लड़की और उसके एक साथी को इस काम के लिए पांच लाख में तैयार किया था. जांच के दौरान पता चला कि ओमप्रकाश आईटी का जानकार था और बिना सिम के मोबाइल से फ्री के वाईफाई का उपयोग कर मेसेज भेजता था, उसने बड़ी चालाकी से हरी वल्लभ को भी अपने पक्ष में कर रखा था.
वह उसके आसपास रह कर ही उसकी जानकारियां हासिल किया करता था. ओम प्रकाश ने नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति जिसकी हरि वल्लभ से नजदीकियां थी और कारोबार में साथी है , उसे भी लड़की के जूठे केस में फसाने की धमकी दी और हरि वल्लभ से उसी से पैसा लाने को कहा. पुलिस ने मामले में सलमान पिता मुन्ने खान और कोमल पिता वीर सिंह को दिल्ली एवं ओम प्रकाश को नाथद्वारा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर पूरी वारदात और उसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है.