राजसमंद. जिले के अहिल्या कुंड मुख्य बाजार में एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़कर शातिर चोरो ने दुकान के अंदर रखे नकदी के अलावा किसी चीज़ को हाथ तक नही लगाया.
पांचो दुकानों से मिलाकर लगभग दो लाख पचास हजार रुपयों की नगदी चोरी हुई है. बुधवार सुबह सूचना मिलने पर दुकानदारो ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात देखे तथा व्यापारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया.
पढ़ेंः राजसमंदः 20 से 23 अगस्त तक चलेगा 'जश्न ए आजादी' कार्यक्रम
गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर में चोरी की वारदातें बढ़ गई है. जिसमें पिछले दिनों तहसील रोड पर दिनदहाड़े हुई लाखो रुपये की चोरी के मामले में भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नही हुई है. ऐसे में नगर की जनता और व्यापारियों में रोष व्याप्त है.