राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद है. शुक्रवार को शहर भर में खाद्य सामग्री सहित दूध मेडिकल की दुकानें खुली रही है, जिससे शहर के लोगों ने भी खाने-पीने की वस्तुओं की खरीदारी की.
वही नगर परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर काम किया जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद ने मेडिकल की दुकान हो या फिर किराने की हर दुकान के बाहर गोले बनवाए इनके बीच निश्चित दूरी रखी गई है.
पढ़ें- Etv Bharat का सामाजिक सरोकार, गुजरात से आ रहे 100 से ज्यादा मजदूरों को बचाया, जल्द होंगे सुरक्षा के इंतजाम
जिस से सामान खरीदने के दौरान लोगों में कोरोना महामारी का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. शुक्रवार को खाद्य सामग्री की दुकान खुलने पर भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकले, इसे देखते हुए बड़े प्रतिष्ठानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जवान लगाए गए.
साथ ही सभी लोगों को निश्चित दूरी में खड़ा करके सामान वितरित किया गया. वहीं शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने समझाइश की गई. कई संगठनों ने शहर में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था करवाई गई. वहीं जिला प्रशासन लगातार लोक डाउन के नियमों की पालना कराने को लेकर तत्पर दिखाई दे रहा है.