ETV Bharat / state

राजसमंद: शराब की दुकान बंद कराने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने किया प्रदर्शन - शराब की दुकान को बंद कराने की मांग

राजसमंद मुख्यालय स्थित काकरोली केशो फीट रोड पर स्थित एक दुकान को बंद कराने को लेकर अब जनता एक बार फिर सड़कों पर आ गई है. इसी बीच स्थानीय रहवासियों ने इसे लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक शराब की दुकान नहीं हटेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:01 AM IST

राजसमंद. प्रदेशभर में शराबबंदी को लेकर आए दिन कई आंदोलन होते रहते हैं. इसी बीच राजसमंद में भी सौ फिट रोड स्थित एक शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने तत्काल दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी मांग की. वहीं इसी बीच राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने सभापति अशोक को भी खरी-खरी सुनाते हुए जल्द से जल्द इस दुकान को बंद कराने की मांग की.

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि जिले की आदर्श रोड यानी की सौ फीट रोड स्थित मणिनगर के रहवासियों ने एक शराब की दुकान को हटाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जब तक शराब की दुकान नहीं हटेगी तब तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान भी किया. मालूम हो कि यह प्रदर्शन 3 दिन पूर्व प्रारंभ हुआ जो अपने चरम पर पहुंचता हुआ दिखा. वहीं प्रदर्शन के दौरान स्थानीय महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और साथ ही साथ शराब की दुकान शुरू होने के बाद उनको हो रही परेशानियों को लेकर भी बात की.

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

वहीं महिलाओं का कहना है कि जब से यह शराब की दुकान शुरू हुई है तब से हमारा घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भयभीत हैं, आखिर प्रशासन आदर्श रोड पर इस प्रकार से शराब की दुकान चलाने की अनुमति कैसे दे सकता है. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुरुषों ने राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक को फोन किया और उन्हें मौके पर पहुंचने का आग्रह किया. इसके बाद कुछ ही देर में सभापति अशोक टांक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

जिसके बाद सभापति अशोक टांक ने तत्काल शराब की दुकान के मालिक से बात की और इस दुकान को अन्य जगह शिफ्ट करने को कहा, हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सभापति अशोक को भी खरी खरी सुनाई. वहीं उन्होंने कहा कि आप सभापति है और आपके होते हुए आदर्श रोड पर यह शराब की दुकान कैसे चल सकती है. इस बीच सभापति अशोक टांक ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. वहीं करीब 1 घंटे की बातचीत के बाद आखिरकार प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कम हुआ लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी तब तक उनका सांकेतिक प्रदर्शन जारी रहेगा.

राजसमंद. प्रदेशभर में शराबबंदी को लेकर आए दिन कई आंदोलन होते रहते हैं. इसी बीच राजसमंद में भी सौ फिट रोड स्थित एक शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर स्थानीय रहवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने तत्काल दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी मांग की. वहीं इसी बीच राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने सभापति अशोक को भी खरी-खरी सुनाते हुए जल्द से जल्द इस दुकान को बंद कराने की मांग की.

शराब की दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि जिले की आदर्श रोड यानी की सौ फीट रोड स्थित मणिनगर के रहवासियों ने एक शराब की दुकान को हटाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जब तक शराब की दुकान नहीं हटेगी तब तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान भी किया. मालूम हो कि यह प्रदर्शन 3 दिन पूर्व प्रारंभ हुआ जो अपने चरम पर पहुंचता हुआ दिखा. वहीं प्रदर्शन के दौरान स्थानीय महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और साथ ही साथ शराब की दुकान शुरू होने के बाद उनको हो रही परेशानियों को लेकर भी बात की.

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन वन वैक्सीन वन रेट' आज की सबसे बड़ी जरूरत, राजनीति और चुनाव तो आते-जाते रहेंगे: सचिन पायलट

वहीं महिलाओं का कहना है कि जब से यह शराब की दुकान शुरू हुई है तब से हमारा घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भयभीत हैं, आखिर प्रशासन आदर्श रोड पर इस प्रकार से शराब की दुकान चलाने की अनुमति कैसे दे सकता है. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुरुषों ने राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक को फोन किया और उन्हें मौके पर पहुंचने का आग्रह किया. इसके बाद कुछ ही देर में सभापति अशोक टांक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

जिसके बाद सभापति अशोक टांक ने तत्काल शराब की दुकान के मालिक से बात की और इस दुकान को अन्य जगह शिफ्ट करने को कहा, हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सभापति अशोक को भी खरी खरी सुनाई. वहीं उन्होंने कहा कि आप सभापति है और आपके होते हुए आदर्श रोड पर यह शराब की दुकान कैसे चल सकती है. इस बीच सभापति अशोक टांक ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. वहीं करीब 1 घंटे की बातचीत के बाद आखिरकार प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कम हुआ लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी तब तक उनका सांकेतिक प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.