ETV Bharat / state

Janmashtami 2021 : श्रीनाथजी मंदिर में 349 साल पुरानी परंपरानुसार मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

राजसमंद में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जाएगी. वहीं कोरोना को देखते हुए श्रीनाथजी मंदिर से शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी लेकिन परंपरा के अनुसार 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

Shrinathji temple of Rajsamand, Janmashtami 2021
श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:39 PM IST

राजसमंद. नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार को नंद महोत्सव (Nand Mahotsav Rajasmand) मनाया जाएगा. 349 साल पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कृष्ण जन्म पर रात बारह बजे 21 तोपों की सलामी दी जाएगा.

कोरोना महामारी के चलते इस साल भी तोपों की सलामी के दौरान दर्शकों का प्रवेश वर्जित रहेगा पर श्रीनाथजी की एक झांकी के दर्शन आम दर्शनार्थियों को मिल पाएंगे. वहीं पुष्टिमार्गीय परंपरानुसार नित्य सेवा क्रम जारी रहेगा और भगवान की अष्टयाम सेवा प्रणालिका यथावत रहेगी. जन्माष्टमी पर सुबह 4:45 बजे पंचामृत स्नान और मंगला आरती की जाएगी. जिसमें केवल सेवादारों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद होने वाले श्रृंगार, राजभोग और संध्या आरती में मनोरथियों को दर्शन करवाए जाएंगे. जबकि देर शाम आठ बजे होने वाले जागरण के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे. वहीं हर साल संध्या समय निकलने वाली शोभायात्रा को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में यहां कृष्ण के साथ राधा की नहीं मीरा की होती है पूजा...

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि श्रीनाथजी के नित्य सेवा चालू है और उत्सव को भी उसी रूप में मनाया जाएगा. जैसे पहले बनाया जाता रहा है. मंदिर में साज सज्जा की गई है. लाइटिंग डेकोरेशन किया गया है पर इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के कारण केवल एक दर्शन ही खोले जाएंगे. संध्या समय निकलने वाली शोभायात्रा भी स्थगित कर दी गई है लेकिन परंपरानुसार 21 तोपों की सलामी रात 12 बजे दी जाएगी. इस कार्यक्रम में ज्यादा लोग इक्टठा न हो, इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

Shrinathji temple of Rajsamand, Rajsamand News
21 तोपों को होगी सलामी

वहीं नंदमहोत्सव पर भी दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह होने वाले दही और दूध के छिड़काव वाले दर्शन नहीं करवाए जाएंगे. जबकि मंगला, राजभोग और उत्थापन में केवल मनोरथियों को प्रवेश दिया जायेगा. वहीं संध्या आरती के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे.

राजसमंद. नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार को नंद महोत्सव (Nand Mahotsav Rajasmand) मनाया जाएगा. 349 साल पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए कृष्ण जन्म पर रात बारह बजे 21 तोपों की सलामी दी जाएगा.

कोरोना महामारी के चलते इस साल भी तोपों की सलामी के दौरान दर्शकों का प्रवेश वर्जित रहेगा पर श्रीनाथजी की एक झांकी के दर्शन आम दर्शनार्थियों को मिल पाएंगे. वहीं पुष्टिमार्गीय परंपरानुसार नित्य सेवा क्रम जारी रहेगा और भगवान की अष्टयाम सेवा प्रणालिका यथावत रहेगी. जन्माष्टमी पर सुबह 4:45 बजे पंचामृत स्नान और मंगला आरती की जाएगी. जिसमें केवल सेवादारों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद होने वाले श्रृंगार, राजभोग और संध्या आरती में मनोरथियों को दर्शन करवाए जाएंगे. जबकि देर शाम आठ बजे होने वाले जागरण के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे. वहीं हर साल संध्या समय निकलने वाली शोभायात्रा को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में यहां कृष्ण के साथ राधा की नहीं मीरा की होती है पूजा...

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि श्रीनाथजी के नित्य सेवा चालू है और उत्सव को भी उसी रूप में मनाया जाएगा. जैसे पहले बनाया जाता रहा है. मंदिर में साज सज्जा की गई है. लाइटिंग डेकोरेशन किया गया है पर इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के कारण केवल एक दर्शन ही खोले जाएंगे. संध्या समय निकलने वाली शोभायात्रा भी स्थगित कर दी गई है लेकिन परंपरानुसार 21 तोपों की सलामी रात 12 बजे दी जाएगी. इस कार्यक्रम में ज्यादा लोग इक्टठा न हो, इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

Shrinathji temple of Rajsamand, Rajsamand News
21 तोपों को होगी सलामी

वहीं नंदमहोत्सव पर भी दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह होने वाले दही और दूध के छिड़काव वाले दर्शन नहीं करवाए जाएंगे. जबकि मंगला, राजभोग और उत्थापन में केवल मनोरथियों को प्रवेश दिया जायेगा. वहीं संध्या आरती के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.