राजसमंद. अलवर में हुए पहलू खान मामले में जहां एक ओर कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. वहीं पूरे मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आपसी खींचतान जारी है. मामले को लेकर कांग्रेस सरकार हाईकोर्ट में दोबारा से सुनवाई की बात कह रही है.
वहीं मंगलवार भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने कहा कि किसी पर आरोप लगाना आसान है. लेकिन पिछले 9 महीने से तो गहलोत सरकार राजस्थान में है. अपनी गलतियां किसी के ऊपर डाल देने से बात कम नहीं हो जाती.
पढ़ें- प्रदेश में गूंगी बहरी सरकार चल रही है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं : किरण माहेश्वरी
भाजपा विधायक ने कहा कि हां यह घटना हमारी सरकार के समय हुई. लेकिन हमारे बाद तो गहलोत सरकार को भी 9 महीने हो गए है, तो इनके सारे लोग क्या कर रहे थे. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने कौन से दस्तावेज वहां प्रस्तुत किए हैं, उन्होंने वहां पर मॉनिटरिंग क्यों नहीं की. अब देखना होगा कि इस आपसी खींचा बंदी में क्या पहलू खान को न्याय मिल पाता है.