ETV Bharat / state

राजस्थान उपचुनाव: किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने शुरू किया जनसंपर्क

राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद से खाली चल रही राजसमंद सीट पर उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी को भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दीप्ति माहेश्वरी भी शनिवार को आम लोगों से मिलती नजर आई.

deepti maheshwari,  rajasthan by election
किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 4:15 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनमें राजसमंद विधानसभा भी शामिल है. यह सीट बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद से खाली चल रही है. अब भाजपा की तरफ से उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी टिकट की प्रबल दावेदारों में एक हैं. दीप्ति इन दिनों आम लोगों से भी मिल रही हैं.

राजस्थान उपचुनाव

जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. दावेदार अपनी दावेदारी जताने के लिए जी-जान से जुट गए हैं. शनिवार को दीप्ति माहेश्वरी जिला मुख्यालय स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम पहुंची. जहां उन्होंने युवाओं से मुलाकात की और फिटनेस के बारे में जानकारी ली. दीप्ति माहेश्वरी का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. जब दीप्ति माहेश्वरी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा. उन्होंने उपचुनावों में भाजपा के रूझान की बात कही.

राजस्थान उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चार सीटों के अंतर्गत 5 निकायों के चुनाव परिणामों ने दोनों ही पार्टियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. क्योंकि यहां जनता ने 5 निकायों में 4 में निर्दलीय को सत्ता की चाबी सौंपी है. इन चार सीटों में 3 सीटें पहले कांग्रेस के पास थी तो वहीं राजसमंद की सीट भाजपा के पास थी.

राजसमंद. राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनमें राजसमंद विधानसभा भी शामिल है. यह सीट बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद से खाली चल रही है. अब भाजपा की तरफ से उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी टिकट की प्रबल दावेदारों में एक हैं. दीप्ति इन दिनों आम लोगों से भी मिल रही हैं.

राजस्थान उपचुनाव

जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. दावेदार अपनी दावेदारी जताने के लिए जी-जान से जुट गए हैं. शनिवार को दीप्ति माहेश्वरी जिला मुख्यालय स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम पहुंची. जहां उन्होंने युवाओं से मुलाकात की और फिटनेस के बारे में जानकारी ली. दीप्ति माहेश्वरी का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. जब दीप्ति माहेश्वरी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा. उन्होंने उपचुनावों में भाजपा के रूझान की बात कही.

राजस्थान उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन चार सीटों के अंतर्गत 5 निकायों के चुनाव परिणामों ने दोनों ही पार्टियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. क्योंकि यहां जनता ने 5 निकायों में 4 में निर्दलीय को सत्ता की चाबी सौंपी है. इन चार सीटों में 3 सीटें पहले कांग्रेस के पास थी तो वहीं राजसमंद की सीट भाजपा के पास थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.