राजसमंद. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 1 जून से 30 जून तक सभी तालुकों में विधिक सेवा समितियों द्वारा विधिक जागरूकता शिविर लगाने के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सेशन न्यायाधीश देवेंद्र जोशी ने बताया कि इन दिवसों में समस्त तालुका सेवा समिति द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 1 जून, से 27 जून तक कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत समस्त तालुका सेवा समिति द्वारा विधिक सेवा समितियों में बाल तस्करी रोकने के लिए विधिक शिविर तथा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक होगी.
इसी प्रकार जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर, अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक, नालसा कार्यक्रमों का आयोजन, किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण, बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर, प्रदूषण मुक्त पानी एवं हवा का अधिकार, आवासीय सुविधाओं, भोजन व शिक्षा संबंधी का अधिकार आदि को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिले में अंतिम सोमवार को नियमित मासिक लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.