राजसमंद. सोमवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में बाल नारी युवा जागृति मंडल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा कि शिक्षिका विमला शर्मा को नारी रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेगा. इस मौके पर देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में राजसमंद जिले के कुरज क्षेत्र की शिक्षिका विमला शर्मा का भी सम्मान होगा.
विमला शर्मा को नारी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इस सम्मान समारोह में पूरे भारत से 351 विभूतियों का चयन किया गया है. यह सम्मान भारत सरकार, दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री, अभिनेता, कलाकार आदि की गरिमामयी उपस्थिति में दिया जाएगा. शिक्षा, साहित्य में अभूतपूर्व योगदान के लिए शिक्षिका को सम्मानित किया जाएगा.
विमला शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा देने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. छोटे से गांव में शिक्षिका विमला शर्मा ने शिक्षा की अलख जगाई है और गांव के कई ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जुड़ा है.