राजसमंद. जिला मुख्यालय के कांकरोली और राजनगर पुलिस थाने में बुधवार को विधिक सेवा प्राधिकरण चेतना और साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार के सानिध्य में हुआ.
इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और आमजन को कानून की जानकारी दी गई. एडीजे नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित को राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली विभिन्न पीड़ित प्रतिकर राशि के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मध्यस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में छोटे-छोटे आपसी मनमुटाव लंबे समय से चल रहे हैं. उन प्रकरणों के पक्ष के कारण स्वच्छ वातावरण में बिठाकर समझौता करवाया जाता है.
पढ़ें: नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी
वहीं उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स का यूज नहीं लेने की बात कही और कहा कि यह अभिशाप की तरह हैं जो एक बार यूज में आने के बाद यह हजारों वर्षों तक नष्ट नहीं होते हैं. इसलिए ऐसे प्लास्टिक आइटम का उपयोग नहीं करें. बता दें कि विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएओं ने सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार से सवला पूछे, जिसका एडीजे ने जवाब भी दिया.