ETV Bharat / state

राजसमंदः 2 महीने पहले हुआ था दुष्कर्म, अब तक नहीं हुई कार्रवाई... पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी

राजसमंद में दो महीने पहले गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म, rape with pregnant woman
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 4:06 PM IST

राजसमंद. जिले में 2 महीने पहले गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में कुवारिया पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंची.

पढ़ेंः अंधविश्वास! समस्याओं का समाधान करवाने गए व्यक्ति को तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया

पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फाइल मंगवाई और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

गर्भवती महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले की त्वरित होगी कार्रवाई

क्या था मामलाः

कुंवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है. जहां 5 माह की गर्भवती महिला ने दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इस संबध में महिला ने 2 माह पूर्व कुंवारिया थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुलेआम बाहर घुम रहे हैं और उसे धमकी भी दे रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मुंह बंद करने के लिए डाल दी थी मिट्टी

महिला ने एसपी के समक्ष कहा कि दोनों आरोपी भीलवाड़ा जिले के हैं. पीड़िता ने बताया कि जब वो खेत से भैंस को पानी पिलाने के लिए जा रही थी कि तभी दोनों युवक मोटरसाइकिल से आए. जिसके बाद महिला को जबरन खेत में घसीट कर ले गए और दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसको मुंह बंद करने के लिए मुंह में मिट्टी भी डाल दी थी. जब महिला को होश आया तो उसने फोन कर अपने पति को बुलाया. जिसके बाद उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

पढ़ेंः अलवर में दो बच्चों के पिता ने जानिए क्यों दी जान...

क्या कहा एसपी नेः

पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इस संबंध में एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि अगर आरोपी युवक धमकियां भी दे रहे हैं तो संबंधित थाने के थाना अधिकारी को भी पाबंद कर दिया जाएगा

राजसमंद. जिले में 2 महीने पहले गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में कुवारिया पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंची.

पढ़ेंः अंधविश्वास! समस्याओं का समाधान करवाने गए व्यक्ति को तांत्रिक ने गर्म कोयले से जलाया

पीड़ित महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित फाइल मंगवाई और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

गर्भवती महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले की त्वरित होगी कार्रवाई

क्या था मामलाः

कुंवारिया थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है. जहां 5 माह की गर्भवती महिला ने दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इस संबध में महिला ने 2 माह पूर्व कुंवारिया थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी खुलेआम बाहर घुम रहे हैं और उसे धमकी भी दे रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

मुंह बंद करने के लिए डाल दी थी मिट्टी

महिला ने एसपी के समक्ष कहा कि दोनों आरोपी भीलवाड़ा जिले के हैं. पीड़िता ने बताया कि जब वो खेत से भैंस को पानी पिलाने के लिए जा रही थी कि तभी दोनों युवक मोटरसाइकिल से आए. जिसके बाद महिला को जबरन खेत में घसीट कर ले गए और दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसको मुंह बंद करने के लिए मुंह में मिट्टी भी डाल दी थी. जब महिला को होश आया तो उसने फोन कर अपने पति को बुलाया. जिसके बाद उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

पढ़ेंः अलवर में दो बच्चों के पिता ने जानिए क्यों दी जान...

क्या कहा एसपी नेः

पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इस संबंध में एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि अगर आरोपी युवक धमकियां भी दे रहे हैं तो संबंधित थाने के थाना अधिकारी को भी पाबंद कर दिया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.