राजसमंद. महादेव कॉलोनी में बीते 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया पर धारदार हथियार से जानलेवा हुआ था. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मौत के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है.
वहीं शुक्रवार को व्यापारियों ने भी पुलिस को छह दिन की मोहलत देकर चेताया. साथ ही कहा कि अगर आने वाले छह दिनों में पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाती है तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी.
ऐसे में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर व्यापारी जगदीश भाटिया की हत्या में लिप्त असामाजिक तत्व को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही. सांसद ने कहा कि पुलिस को हर संभव प्रयास कर हत्यारों को गिरफ्तार करके उन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजसमंद जैसी शांत जगह में इस प्रकार की वारदातें असहनीय हैं.
गौरतलब हो कि 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया अपनी दुकान बढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात बाइक सवार युवक ने उन्हें रुकवा कर उनके पास पैसे का बैग लूटने के चक्कर में उनके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. व्यापारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी तीन जून को मौत हो गई. वहीं व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष है.