ETV Bharat / state

राजसमंद में खंभरोपण के साथ होली की धमाल शुरू - द्वारकाधीश मंदिर

आज माघ पूर्णिमा है, इस पवित्र दिन से फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इसी के तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से शनिवार को होलीथड़ा इलाके में होली का खंभरोपण किया गया. वहीं, फाल्गुन मास की शुरुआत होने पर मंदिर में भी विशेष दर्शन हुए.

rajsamand news, rajasthan news, राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज
राजसमंद में खंभरोपण के साथ होली की धमाल शुरू
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:28 PM IST

राजसमंद. आज माघ पूर्णिमा है, इस पवित्र दिन से फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इसी के तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से शनिवार को होलीथड़ा इलाके में होली का खंभरोपण किया गया. वहीं, फाल्गुन मास की शुरुआत होने पर मंदिर में भी विशेष दर्शन हुए. बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन होली के खंभरोपण के साथ ही शनिवार से होली की धमाल भी शुरू हो गई.

राजसमंद में खंभरोपण के साथ होली की धमाल शुरू

इसके अलावा राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से होली का खंभरोपण प्रातः मंगला दर्शन से पूर्व किया गया. मंदिर के सेवादार और कुमावत समाज के पंचों की मौजूदगी में विधिवत पूजन कर जेके मोड़ इलाके में स्थित होलीथड़ा पर मंदिर के पुरोहित पंडित बिंदु लाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ होली की शुरुआत भी हो गई.

प्रभु द्वारकाधीश को बसंत पंचमी से अंगिकार कराई जा रही गुलाल की सेवा में इजाफा कर दिया गया. वहीं प्रभु द्वारकाधीश को पिचकारी धारन कराना भी शुरू हो गया. साथ ही प्रभु को चेवा जी चोली भी अंगीकार कराई गई.

पढ़ें: केंद्र सरकार किसानों की गर्दन पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की कर रही है तैयारी: रघु शर्मा

इस मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. ऐसा माना जाता है कि होली का खंभरोपण होने के साथ ही फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इस पूरे माह में मंदिरों में कीर्तन के साथ होली के रसिया गीत भी गाए जाएंगे. साथ ही प्रभु को गुलाल और अन्य चंदन के वस्त्र भी अंगीकार कराए जाएंगे.

राजसमंद. आज माघ पूर्णिमा है, इस पवित्र दिन से फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इसी के तहत राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से शनिवार को होलीथड़ा इलाके में होली का खंभरोपण किया गया. वहीं, फाल्गुन मास की शुरुआत होने पर मंदिर में भी विशेष दर्शन हुए. बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन होली के खंभरोपण के साथ ही शनिवार से होली की धमाल भी शुरू हो गई.

राजसमंद में खंभरोपण के साथ होली की धमाल शुरू

इसके अलावा राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से होली का खंभरोपण प्रातः मंगला दर्शन से पूर्व किया गया. मंदिर के सेवादार और कुमावत समाज के पंचों की मौजूदगी में विधिवत पूजन कर जेके मोड़ इलाके में स्थित होलीथड़ा पर मंदिर के पुरोहित पंडित बिंदु लाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ होली की शुरुआत भी हो गई.

प्रभु द्वारकाधीश को बसंत पंचमी से अंगिकार कराई जा रही गुलाल की सेवा में इजाफा कर दिया गया. वहीं प्रभु द्वारकाधीश को पिचकारी धारन कराना भी शुरू हो गया. साथ ही प्रभु को चेवा जी चोली भी अंगीकार कराई गई.

पढ़ें: केंद्र सरकार किसानों की गर्दन पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की कर रही है तैयारी: रघु शर्मा

इस मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही. ऐसा माना जाता है कि होली का खंभरोपण होने के साथ ही फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है. इस पूरे माह में मंदिरों में कीर्तन के साथ होली के रसिया गीत भी गाए जाएंगे. साथ ही प्रभु को गुलाल और अन्य चंदन के वस्त्र भी अंगीकार कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.