राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहें. जिससे दोपहर बाद राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं, किसानों के चेहरे भी बारिश के कारण खिल उठे. पिछले 2 दिनों से राजसमंद शहर में बारिश हो रही है.
राजसमंद में गुरुवार देर शाम को भी करीब 2 घंटे लगातार बारिश हुई. जिससे शहर की कई प्रमुख मार्गो पर पानी भर गया. वहीं, शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा. दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली.
ये पढ़ें: गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचा
पिछले डेढ़ सप्ताह से शहर मैं बारिश रुकी हुई थी. लेकिन दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शहर वासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, लगातार हो रही 2 दिनों से बारिश से फसलों को इस बार इससे काफी फायदा होगा. लगातार हो रही बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.