राजसमंद. प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार राजसमंद जिले के दौरे पर पहुंची सांसद दीया कुमारी ने जस्साखेड़ा में बिजली बिलों में वृद्धि के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वारा निर्धारित 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थी. 'हल्ला बोल' कार्यक्रम के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना संकट में गहलोत सरकार ने गरीब के घर में अंधेरा कर दिया है. बिजली बिल माफ करना तो दूर की बात, बिल को सरकार की कमाई का मुख्य साधन बना दिया है. ऐसा लगता है सरकार कंगाल हो गई है.
गरीब के घर का दीया बुझाने वाली गहलोत सरकार खुद फाइव स्टार होटलों में आराम फरमा रही है. उसी का परिणाम है कि जनता से बिजली बिलों के माध्यम से खर्च वसूल रही है. एक हाथ से सहायता देने वाली सरकार दस हाथों से समेट रही है. इससे पूर्व राजसमंद जिले में प्रवेश करते ही सांसद दीया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रदेश महामंत्री बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित की.
पढ़ेंः कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, कहा- केंद्र सरकार को छोड़नी होगी अपनी जिद
दीया कुमारी ने जस्साखेड़ा, भीम, बरार, कामलीघाट, दिवेर, कितेला और गोमती होते हुए राजसमंद विधानसभा में प्रवेश किया. इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, महामंत्री सुनील जोशी, कुलदीप सिंह ताल, जयेंद्र रावत टोगी, मोतीसिंह रावत, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान और दीपिका रावत आदि ने स्वागत किया.