राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी 6 अगस्त से जिले के दौरे पर रहेंगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि डॉ जोशी 6 अगस्त को सबसे पहले शाम 7 बजे कुंभलगढ़ के फुटादेवल मे परशुराम महादेव उदावड के 16 वी राज्य स्तरीय विशाल भजन संध्या में भाग लेंगे.
वहीं 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे कांकरोली के एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात 11:30 बजे मार्बल माइंस ऑनर्स एसोसिएशन के आयोजित समारोह में भाग लेकर शाम 5 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेगें.
यह भी पढ़े: हालात सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा- अमित शाह
डॉ जोशी 8 अगस्त को नाथद्वारा और खमनोर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. 9 अगस्त को प्रात 11:30 बजे रेलमगरा के एक स्थानीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें. दोपहर 2 बजे रेलमगरा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. वहीं आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 2:00 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएगें.