देवगढ़ (राजसमंद). कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत लगातार प्रयासरत है. विधायक रावत लगातार भीम-देवगढ़ विधानसभा के प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों से संवाद कर कोविड सेंटरों पर भर्ती मरीजों के बारे में फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.
पढ़ें- राजसमंद: करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
विधायक सुदर्शन सिंह रावत भीम देवगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिदिन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी संपर्क में हैं. क्षेत्र के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी महसूस हो रही थी. जिसके बाद विधायक के अथक प्रयासों से गुरुवार को भीम विधानसभा की दोनों तहसीलों को अलग-अलग 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 20 ऑक्सीजन फ्लो मीटर मिल चुके हैं, जो बहुत जल्द ही कोविड सेंटर पर रोगियों की चिकित्सा हेतु कार्य करना शुरू कर देंगे.
बहुत जल्दी भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी आई सी यूनिट प्रारंभ करने को लेकर विधायक सुदर्शन सिंह रावत के निर्देशन में चिकित्सा महकमा कार्य कर रहा है. साथ ही वर्तमान में 22 बेड का नंदावट में संचालित कोविड-सेन्टर को 50 बेड मे विस्तारीकरण को लेकर भी कार्य चल रहा है.