देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के नेशनल हाइवे 8 के पास सड़क हादसे में भूतपूर्व सैनिक की मौत हो गई थी. बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता की भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों ही पिता-पुत्र का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार भीम बरार गांव के चौराहे पर रविवार देर रात एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया था. सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए थे. राहगीरों की सूचना पर भीम थाने से एएसआई बालूराम मयजाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचया. जहां रास्ते में भीम थाना क्षेत्र के काछबली निवासी भूतपूर्व सैनिक देवराज सिंह रावत की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेज से पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई. वहीं अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता गाजी सिंह की भी मौत हो गई. पिता-पुत्र की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए पुत्र का पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दोपहर को गमगीन मौहोल में पिता-पुत्र की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली तो हर आंख नम हो गई.
दिनभर गांव में चूल्हे नहीं जले. श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र देवराज सिंह कुछ साल पूर्व सेना में से सेवानिवृत्त होने के बाद भीम में चाय की थड़ी लगाई . अपने गांव प्रतिदिन बाइक से भीम आता था. रविवार को घर लौटते समय बरार गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई.