राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद लोगों को उपखंड अधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर शुभ योग अभ्यास करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राजसमंद जिला मुख्यालय के नवोदय विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान में 61 लोग मौजूद हैं.
उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यहां मौजूद लोगों को भोजन चाय नाश्ते की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है. इन लोगों को प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाता है. जिससे कि इन लोगों की दिनचर्या स्वस्थ बनी रहे.
पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य
वहीं उपखंड अधिकारी ने कहा कि आपके आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति दूसरे जिले से आता है. उसकी सूचना उपखंड कार्यालय के कंट्रोल रूम में दें, जिससे कि संक्रमण की स्थिति में निपटने में सहयोग की लोगों से अपील की है. ईटीवी भी आपसे अपील करता है कि आपके आसपास भी कोई व्यक्ति बाहर से आया हो उसकी सूचना आप जिला प्रशासन को अवश्य दें.