राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र राजसमंद, नाथद्वारा और कुम्भलगढ़ में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन में 1755 लाख रुपए की लागत से 6 योजनाएं स्वीकृत करने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन से दूर दराज के इलाकों में रहने वाले आमजन की प्यास बुझाने में मदद मिलेगी.
ये पढ़ें: SHO आत्महत्या मामलाः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी विष्णु दत्त का बदला लेने की धमकी
भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि, राजसमंद के पिपलांत्री के लिए 472 लाख रुपए की नई पाइप लाइन के लिए स्वीकृति, गांगास के लिए 145 लाख रुपए नई की पाइप लाइन के लिए स्वीकृति, फियावड़ी के लिए 256 लाख रुपए नई पाइप लाइन के लिए स्वीकृति, नाथद्वारा विधानसभा के सेमा में 337 लाख रुपए की स्वीकृति, मचींद में 383 लाख रुपए की स्वीकृति और कुंभलगढ़ विधानसभा में वडरा के उदावर गांव के लिए 162 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है.
ये पढ़ें: सत्ता तो बदली, लेकिन महिलाओं के साथ अत्याचार कम नहीं...डेढ़ साल से नहीं हुई सुनवा
बता दें कि, अंतिम लोकसभा सत्र के दौरान सांसद दीया कुमारी ने इस योजना को मूर्तरूप में लाने हेतु कई बार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों से संवाद स्थापित किया था. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त भी किया था. स्वीकृति पर कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और भाजपा के मण्डल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार सहित सांसद दीया कुमारी का भी आभार व्यक्त किया है.