ETV Bharat / state

राजसमंद: संभागीय आयुक्त ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण - क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

मंगलवार को उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त ने राजसमंद जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाएं देखी. जिसके बाद पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की तारीफ भी की.

राजसमंद की खबर, Quarantine Center inspection
निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:03 PM IST

राजसमंद. जिले में उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निवासरत प्रवासियों के लिए संपादित की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे चाय, नाश्ता, भोजन, बिस्तर, टॉयलेट आदि को देखा.

निरीक्षण के बाद आयुक्त ने पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा मौजूद रहे.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में बताया. जिसमें कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के 213 प्रवासी निवासित यहां हैं.

जिनके लिए दैनिक जीवनचर्या से सबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं नियमित रूप से की जा रही हैं. सभी को दो बार चाय, नाश्ता, भोजन दिया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है. जिससे निवासरत प्रवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित किया जा सके.

निरीक्षण में संभागीय आयुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में निवासित प्रवासियों से संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

इसके अलावा जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए. जिससे उनको क्वॉरेंटाइन किया जा सके और संक्रमण के फैलने से रोका जा सके. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मीरा होटल और उदयपुर-राजसमन्द सीमा क्षेत्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रशासन की तरफ से दिए जा रहे किट

जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को एक किट प्रदान किया जा रहा है. जिसमें तेल, कांच, कंघा, पेस्ट, ब्रश, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, पानी की बोतल, मास्क और एक सैनिटाइजर भी है.

राजसमंद. जिले में उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निवासरत प्रवासियों के लिए संपादित की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे चाय, नाश्ता, भोजन, बिस्तर, टॉयलेट आदि को देखा.

निरीक्षण के बाद आयुक्त ने पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा मौजूद रहे.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को नवोदय विद्यालय में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में बताया. जिसमें कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के 213 प्रवासी निवासित यहां हैं.

जिनके लिए दैनिक जीवनचर्या से सबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं नियमित रूप से की जा रही हैं. सभी को दो बार चाय, नाश्ता, भोजन दिया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा है. जिससे निवासरत प्रवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित किया जा सके.

निरीक्षण में संभागीय आयुक्त ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में निवासित प्रवासियों से संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

इसके अलावा जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए. जिससे उनको क्वॉरेंटाइन किया जा सके और संक्रमण के फैलने से रोका जा सके. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मीरा होटल और उदयपुर-राजसमन्द सीमा क्षेत्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में बेहतरी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रशासन की तरफ से दिए जा रहे किट

जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन की तरफ से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को एक किट प्रदान किया जा रहा है. जिसमें तेल, कांच, कंघा, पेस्ट, ब्रश, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, पानी की बोतल, मास्क और एक सैनिटाइजर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.