राजसमंद. जिले में नाथद्वारा विधानसभा की 9 सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग केंद्र खोले जाएंगे. इन केंद्रों में किसानों को कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इससे लाभ मिलेगा. किसान अब चिन्हित सहकारी समितियों से किराए पर कृषि के उपकरण और यंत्र ले सकेंगे.
पढ़ें: CM से बिजली बिलों में राहत देने की अपील...सुनिए मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा
इन 9 सहकारी समितियों में खुलेंगे केंद्र…
जिले की नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कोशीवाडा, ओडा, गावगुडा, मण्डयाना, सालोदा, सकरावास, उपलिओडन, नमाना और बडा भाणुजा सहकारी समितियों में ये केंद्र खोले जाएंगे. इन सभी समितियों में किसानों को किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं, ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर क्रय लागत का 80 प्रतिशत या 8 लाख रुपए का अनुदान देय होगा.
पढ़ें: फसल खरीद की सीमा बढ़ाने को लेकर किसानों का बड़ा कदम, दिल्ली कूच कर PM को सौंपेंगे ज्ञापन
बता दें कि, इन केंद्रों के खुलने से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को काफी फायदा मिलेगा. किराए पर कृषि यंत्र मिलने से उनका काम आसान हो जाएगा और अच्छे कृषि यंत्र उपयोग करने से उनके खेतों की पैदावार पर भी असर पड़ेगा. किसान जितने अच्छे कृषि यंत्र उपयोग करेंगे, खेत की बुवाई उतनी ही अच्छी होगी.